Team India Series Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम का अगले पांच महीने का शेड्यूल काफी बिजी है। इस दौरान टीम 10 टेस्ट समेत कुल 21 मैच खेलेगी। भारत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा।
बता दें कि भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलकर आई है। अब टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के पहले टीम इंडिया को 42 दिनों का ब्रेक मिला है।
बांग्लादेश सीरीज से भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी है। टीम को अगले 5 महीनों में लगातार मुकाबले खेलने पड़ेंगे। टीम इंडिया को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। वहीं, ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट समेत 8 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने होंगे।
इन टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत
बता दें कि अगले 5 महीने में भारत को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी।
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनाए गए मोर्ने मोर्केल, जय शाह ने किया एलान
साल के आखिरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय टीम का आगामी शेड्यूल
बांग्लादेश का भारत दौरा
पहला टेस्ट: 19 से 23 सितंबर (चेन्नई)
दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर (कानपुर)
पहला टी-20: 6 अक्टूबर (ग्वालियर)
दूसरा टी-20: 9 अक्टूबर (दिल्ली)
तीसरा टी-20: हैदराबाद (12 अक्टूबर)
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
पहला टेस्ट: 16-20 अक्टूबर (बेंगलुरु)
दूसरा टेस्ट: 24-28 अक्टूबर (पुणे)
तीसरा टेस्ट: 1-5 नवंबर (मुंबई)
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर (पर्थ)
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर (एडिलेड)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर (ब्रिस्बेन)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (मेलबर्न)
पांचवा टेस्ट: 03-07 जनवरी (सिडनी)
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी-20: 22 जनवरी (कोलकाता)
दूसरा टी-20: 25 जनवरी (चेन्नई)
तीसरा टी-20: 28 जनवरी (राजकोट)
चौथा टी-20: 31 जनवरी (पुणे)
पांचवा टी-20: 2 फरवरी (मुंबई_
पहला वनडे: 6 फरवरी (नागपुर)
दूसरा वनडे: 9 फरवरी (कटक)
तीसरा वनडे: 12 फरवरी (अहमदाबाद)
दमदार शतक लगाकर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिए भारतीय टीम में वापसी के संकेत