Indian Premier League 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स का विजय रथ रोक दिया है। चेन्नई के चेपॉक में हुए इस मुकाबले में केकेआर की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी थी। उनको सीएसके ने सीजन की पहली हार दी है। केकेआर का प्रदर्शन देखते हुए ये ज्यादा चिंता की बात नहीं है। यह एक लो स्कोरिंग मुकाबला था जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया।
मैच के बाद मिले दो दिग्गज
मैच का सबसे दिलचस्प मोमेंट गंभीर और धोनी के बीच की मुलाकात के जरिए आया। दोनों टीमों के दो दिग्गजों के बीच हुई मुलाकात में सबका दिल जीत लिया। गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं। मैच के बाद धोनी और गौतम गंभीर के बीच जो मुलाकात हुई उसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। दोनों दिग्गज एक दूसरे से गले मिल रहे हैं और दोनों ने गर्मजोशी के साथ बातचीत की। इस छोटी सी मुलाकात ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया।
एक बार फिर मैच को किया फिनिश
खास बात ये भी रही कि फैंस को मैच में धोनी की बैटिंग भी देखने के लिए मिली। धोनी आमतौर पर काफी निचले क्रम पर बैटिंग करते हैं, जिसके चलते उनकी बल्लेबाजी कई बार नहीं आ पाती है। लेकिन इस बार धोनी न केवल बैटिंग के लिए ऊपर आए, बल्कि उन्होंने तीन गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाया। असल में तब सीएसके को जीत के लिए मात्र तीन रनों की दरकार थी। इस तरीके से धोनी ने मैच को फिनिश भी किया।
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी ने 91 और गंभीर ने खेली थी 97 रनों की पारी
बता दें, गौतम गंभीर को धोनी का मुखर आलोचक माना जाता रहा है। यह मामला 2011 के वर्ल्ड कप से जुड़ा हुआ है, जहां गौतम गंभीर ने भी एक शानदार पारी खेली थी। लेकिन जीत का श्रेय आज भी महेंद्र सिंह धोनी को दिया जाता है और इस जीत में धोनी द्वारा लगाए गए विजयी छक्के को ही जीत की सबसे बड़ी हाईलाइट के तौर पर माना जाता है।
गंभीर ने इस मामले पर कई बार कहा है कि धोनी ने अच्छी पारी खेली, लेकिन यह पूरी टीम का सामूहिक प्रयास था जो टीम को जीत मिली। गंभीर ने कहा था कि यह सिर्फ एक खिलाड़ी या एक छक्के की जीत नहीं थी। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की जब मुलाकात हुई तो फैंस काफी उत्सुक थे और उन्होंने इसे काफी पसंद किया है।