IND vs ENG Semi Final: भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया और टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गया। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पहली सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है, जिसने 2012 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया था।
इसके अलावा, भारत ने टी20 विश्व कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड (IND vs ENG Semi Final) के खिलाफ ही दर्ज की है। टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को 90 रनों से हराया था। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 2014 में 73 रनों से हराया था।
T-20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कप्ताना की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 57 रन बनाए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान 5000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में 9 गेंदों का ही सामना कर सके। इस दौरान उन्होंने 1 छक्के की मदद से 9 रन बनाए।
अर्शदीप सिंह और बुमराह ने चटकाए इतने विकेट
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 2022 में 71 रनों से हटका था। अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 15 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 13 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दिया था 172 रनों का लक्ष्य
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत एक बार फिर खराब रही। विराट कोहली का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। विराट केवल 9 रन बनाकर टॉफली का शिकार बने। ऋषभ पंत भी इस मैच में सस्ते में निपट गए, वह केवल 4 रन बना सके। इनफॉर्म बल्लेबाज व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। रोहित ने इस मैच में 39 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के फाइनल में पहुंचा भारत, रोहित ब्रिगेड ने इंग्लैंड को किया पस्त
सेमीफाइनल में चमके कुलदीप और अक्षर
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 19 रन देकर तीन इंग्लिश खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं अक्षर पटेल ने भी इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी स्पिन पर खूब नचाया और तीन ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। बुमराह ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के खिलाफ भी दो विकेट झटके।