श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से दी मात


पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने अब तक शानदार गेम दिखाया। पंजाब से इस मैच के बाद चेन्नई 10 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पंजाब की टीम कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन इस मैच के बाद अब 10 में से 4 मुकाबलों को जीत लिया है। दरअसल प्लेऑफ की रेस के साथ ही आईपीएल का हर मैच रोमांचक होता जा रहा है। पंजाब की टीम पहले की ही तरह इस बार रेगुलर कैप्टन शिखर धवन के बिना ही मैदान पर उतरी थी, जोकि चोटिल होने के चलते बाहर चल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन ने पंजाब की कप्तानी की।

पंजाब ने सात विकेट से जीता मैच

पंजाब किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने की। प्रभसिमरन सिंह महज 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर रिचर्ज ग्लीसन का शिकार हो गए और चेन्नई के कैप्टन गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। वहीं जॉनी बेयरस्टो और राइली रोसौव फिफ्टी बनाने से चूक गए। बेयरस्टो ने 30 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। जबकि रोसौव ने 23 गेंदों पर शानदार 43 रन बनाए। पंजाब के तीन विकेट गिरने के बाद शशांक सिंह और सैम करन ने पारी को संभाला और अंत तक नाबाद रहे। पंजाब किंग्स ने सात विकेट से मुकाबले को 18वें ओवर में जीत लिया।

कप्तान ऋतुराज के अलावा नहीं चले बल्लेबाज

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से कप्तान ऋतुराज के अलावा कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। अजिंक्य रहाणे के साथ ओपनिंग करने उतरे कप्तान ऋतुराज ने शानदार फिफ्टी लगाई। हालांकि 48 गेंदों में 62 रन बनाने के बाद कप्तान आउट हो गए। अर्शदीप सिंह 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गायकवाड़ को बोल्ड कर दिया। वहीं रहाणे ने 24 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। अंत में उतरे द ग्रेट फिनिशर एमएस धोनी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और छक्का लगाकर टीम का स्कोर 162 रन तक पहुंचाया। लेकिन आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली। चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर पंजाब किंग्स को 163 रनों का टारगेट दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

ASI Died
बिहार के अररिया में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, एएसआई की मौत
UP Police Constable Results
होली से पहले योगी सरकार का यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा, जारी किया रिजल्ट
dehradun road accident
देहरादून में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, दो घायल
Ranya Rao Gold Smuggling Case
गोल्ड स्मगलिंग केस: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने DRI की पूछताछ में किए बड़े खुलासे
Mosques covered
उत्तर प्रदेश में होली को लेकर मस्जिदों को ढका गया, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
dehradun road accident
MP के धार जिले में हुए सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत, 4 घायल