Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पीड़िया के जंगलों में शुक्रवार की सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मृतक नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं जंगल मे मौजूद कई बड़े नक्सलियों को जवानों ने घेर रखा है। अभी भी रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोली-बारी चल रही है।
Chhattisgarh | At least 6 Naxals killed in an ongoing encounter in the jungle of Pidiya under Gangaloor Police Station limit in Bijapur district: Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2024
जंगलों में मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। तीन जिलों के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हैं और 12 घंटे से लगातार मुठभेड़ चल रही है। बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी के हिंट पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। बस्तर आईजी और डीआईजी समेत जिले के एसपी ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया इलाके में नक्सलियों के टॉप हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स के जंगल में होने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से एसटीएफ, डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के 1200 जवानों ने साझा अभियान चलाया। जहां जंगल में शुक्रवार की सुबह हुई जबरदस्त मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया गया है।