दिल्ली: नीति आयोग कल यानी शनिवार को H3N2 और सीजनल इन्फ्लूएंजा को लेकर बैठक करेगा जिसमे राज्यों में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी। ये देखा जाएगा कि किस राज्य में क्या स्थिति है और किस राज्य को किस तरह की केंद्र से सपोर्ट की जरूरत है। केंद्र ने कहा कि राज्यों को जरूरत पड़ने पर मदद दी जाएगी।
H3N2 वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने आज एक स्टेटमेंट भी जारी किया जिसमे माना कि कर्नाटक और हरियाणा में H3N2 की वजह से 1-1 मरीज की मौत हुई है। केंद्र ने कहा कि H3N2 वायरस पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
केंद्र सरकार सभी राज्यों में इस वायरस को लेकर IDSP यानी इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के ज़रिए रियल टाइम बेसिस पर निगरानी रखी जा रही है। केंद्र सरकार के स्वास्थ मंत्रालय को उम्मीद है कि मार्च के आखिर तक सीजनल इन्फ्लूएंजा वायरस की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी।