Bridge Collapsed In Siwan: बिहार में एक हफ्ते के अंदर दूसरा पुल हादसा हुआ है। चार दिन के अंदर ही एक और पुल भरभरा कर गिर गया। सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर पुल अचानक गिर गया। दरअसल, शनिवार सुबह अचानक पुल का एक पाया धंसने लगा। देखते ही पुल नहर में समा गया। हादसे के बाद दो गांवों के बीच आवागमन बाधित हो गया है।
कुछ दिन पहले नहर की हुई थी सफाई
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 30 साल पहले बिहार सरकार ने इस पुल का निर्माण करवाया था। कुछ दिन पहले ही विभाग द्वारा नहर की सफाई करवाई गई थी। ग्रामीणों ने कहा कि नहर की सफाई के दौरान मिट्टी काटकर नहर के बांध पर फेंक दी गई थी, जिससे पुल का पाया कमजोर हो गया था और आज पाया टूट गया। घटना के बाद प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया है।
सालों पुराना है यह पुल
पुल के नदी में समा जाने के बाद दोनों ओर से दोनों गांवों के लोग इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह 30 फीट चौड़ा और 30 साल पुराना पुल था। वही ग्रामीणों का कहना था कि पुल टूटने के बाद भी अभी तक विभाग के लोग जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के टूटने के काफी समस्या खड़ी हो गई है। अब बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे और एक गांव से दूसरे गांव में आने-जाने के लिए यही एक पुलिया ही सहारा था।
18 जून को गिरा था बकरा नदी पर बना पुल
बता दें, कि 18 जून को अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया था। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बने इस पुल की लागत 7.79 करोड़ रुपये थी। 182 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था।
पहले ही दिन मनोरंजन करने में फेल हुआ Bigg Boss OTT 3, फैंस को खली भाईजान की कमी