38th National Games In Uttarakhand: उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर 3:45 बजे वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां पर वह राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।
अखंड भारत की झलक
इस बार के राष्ट्रीय खेलों में अखंड भारत की झलक देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश के सभी 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के एथलीट दल के प्रतिनिधि भव्य परेड भी प्रस्तुत करेंगे।
देवभूमि से विशेष लगाव रखने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!#UttarakhandNationalGames #NationalGames2025 pic.twitter.com/LvG5CC9AZs
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 28, 2025
उत्तराखंड के एथलीट दल का नेतृत्व
उत्तराखंड के एथलीट दल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन करेंगे, जो उत्तराखंड की टीम के ध्वजवाहक होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी सौंपेंगी।
राजीव गांधी स्टेडियम में तैयारियां पूरी
हमारे संवाददाता रजनीश दीक्षित ने राजीव गांधी स्टेडियम से जायजा लिया और बताया कि वहां पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।