Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 अब समाप्त हो गया है। 2 जून से अब टी20 वर्ल्डकप शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ी अब वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरेंगे। आईपीएल 2024 का फाइनल केकेआर के जीतने के बाद केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने की अटकलें तेज हो गई है। गंभीर को कोच के रूप में देखने के लिए सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट पड़ रहे हैं। BCCI इन दिनों भारतीय टीम के नए हेड कोच की तलाश में जुटी हुई है। गौतम गंभीर का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है।
गंभीर और जय शाह की मुलाकात से लग रहे कयास
आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद गौतम गंभीर को BCCI के सचिव जय शाह ने बधाई दी और दोनों एक दूसरे से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आए। इन दोनों की इस तस्वीर के बाद लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हो सकते हैं। गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने इस सीजन का आईपीएल फाइनल अपने नाम किया और 10 सालों बाद केकेआर फिर से विजेता बना। ऐसे में गंभीर ने अपनी कोचिंग क्षमता की काबिलियत पूरी दुनिया को दिखाया है।
इसे भी पढ़ें- IPL Final: King Khan की टीम KKR बनी IPL 2024 की चैंपियन, हैदराबाद को किया पस्त
आईपीएल के फाइनल में केकेआर ने हैदराबाद को हराया
केकेआर ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे दी। यह कोलकाता के लिए एकतरफा जीत थी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कोलकाता ने आसानी से हासिल कर लिया। केकेआर की जीत के बाद जय शाह गौतम गंभीर से मिले और उन्हें बधाई दी। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई।
लखनऊ के भी रह चुके मेंटर
गौतम गंभीर केकेआर से पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। उनके मेंटरशिप में लखनऊ ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। आईपीएल 2024 में गंभीर ने लखनऊ को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्वाइन कर लिया और केकेआर को चैंपियन बनाया। आईपीएल में गौतम गंभीर जिस भी टीम के साथ रहते हैं वह टीम अच्छा प्रदर्शन करती है।
नए कोच की तलाश में है BCCI
बीसीसीआई (BCCI) नए मुख्य कोच की तलाश कर रहा है, क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा। भारत के अगले मुख्य कोच की नियुक्ति 1 जुलाई, 2024 से 31 दिसंबर, 2027 के लिए होगी। भारतीय टीम के अगले हेड कोच के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज यानी 27 मई ही है।