Vinesh Phogat, Weight Rules in Wrestling: पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीतने वाली रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं इसपर अभी तक फैसला नहीं आया है।
कयास लगाए जा रहे थे कि ओलंपिक खत्म होने से पहले फैसला आ जाएगा, लेकिन पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है और अब तक कोई फैसला नहीं आया है।
हालांकि, CAS आज यानी 13 अगस्त को इस मामले पर अपना निर्णय सुना सकता है। आज शाम 6 बजे तक विनेश के मेडल पर फैसला आ सकता है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद महिला पहलवान विनेश ने CAS से संयुक्त रजत पदक देने की मांग की थी।
इस बीच खबर आ रही है कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) उस नियम को बदल सकता है, जिस नियम के कारण यह विवाद बढ़ा है।
क्या है मामला
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
स्वर्ण पदक का सपना टूटा, विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित
इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) से संयुक्त रजत पदक देने की अपील की थी। इस मामले पर आज शाम 6 बजे तक फैसला आ सकता है। फाइनल से पहले बाहर होने के बाद विनेश ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की थी।
हो सकते है नियम में बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) पहलवानों के वजन से जुड़े नियम में कुछ बदलाव कर सकता है। बताया जा रहा है कि संस्था इन नियमों में बदलाव पर विचार कर रही है।
पेरिस ओलंपिक का हुआ समापन, मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा; इन दिग्गजों ने किया परफॉर्म
हालांकि, अब तक इस बात पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है कि नियमों में क्या बदलाव हो सकता है। आपको बता दें कि अगर पहलवानों के वजन से जुड़े नियम में बदलाव होता है तो इससे विनेश फोगाट को कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि नया नियम अगले टूर्नामेंट से लागू होगा।
क्या है वजन के नियम (Weight Rules in Wrestling)
ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ियों के वजन को लेकर जो नियम (Weight Rules in Wrestling) हैं, उनके अनुसार, पहलवानों का मैच से पहले वजन होता है। अगर रेसलर दो दिन में दो मुकाबले लड़ते हैं तो दो दिन उनका वजन किया जाता है। नियमों के अनुसार, जिस दिन मुकाबला होता है, उसी दिन हर पहलवान का वजन सुबह किया जाता है।
इंग्लैंड के गस एटकिंसन बने ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ, इस भारतीय को छोड़ा पीछे
प्रत्येक भार वर्ग के लिए टूर्नामेंट दो दिवसीय अवधि में लड़ा जाता है, इसलिए जो भी पहलवान फाइनल में पहुंचते हैं, उनका दो दिन वजन होता है।
पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय होता है। 30 मिनट में कई बार वजन कर सकते हैं, लेकिन दूसरे दिन वेट-इन सिर्फ 15 मिनट का होता है।
वजन के बाद नाखूनों की होती है जांच
वजन करने के बाद खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और ये देखा जाता है कि उनके नाखून भी कटे हुए हैं या नहीं। इस वजन के दौरान कुश्ती पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है।
इसके बाद अगले दिन टेस्ट करवाया जाता है और इस दिन वेट-इन 15 मिनट तक चलता है। अगर विनेश के केस में समझें तो विनेश का एक दिन में 100 ग्राम वजन बढ़ गया, जिससे उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
‘किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले…’ मेडिकल टीम की आलोचना पर भड़कीं पीटी उषा
बता दें कि फ्रीस्टाइल रेसलिंग में कई वेट कैटेगरी होती हैं। महिलाओं में 50, 53, 57, 62, 68, 76 किलो की कैटेगरी होती है। वहीं, पुरुषों की फ्रीस्टाइल कैटेगरी में 57, 65, 74, 86, 97, 125 किलो की कैटेगरी होती है।