World Cup 2024: जून महीने में T20 World Cup शुरू होने वाला है। ये वर्ल्ड कप विंडीज-अमेरिका में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में कौन खेलेगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। सूत्रों के मुताबिक, सेलेक्टर कुछ नामों को लेकर असमंजस में हैं। टीम इंडिया में कौन शामिल होगा इसका अंतिम फैसला बीसीसीआई सचिव के साथ मीटिंग में लिया जाएगा।
एक न्यूजपेपर में छपी खबर के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के बीच रविवार को एक मीटिंग हुई थी, लेकिन कई दौर की मीटिंग के बाद भी एक राय नहीं बन पाई है। बताया जा रहा है कि दो जगहों या दो खिलाड़ियों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। फिलहाल मामला पूरी तरह से BCCI के आला अधिकारियों पर छोड़ दिया गया है। आखिरी फैसला बीसीसीआई द्वारा लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को तमाम पक्षकारों के साथ बोर्ड सचिव जयशाह गुजरात के अहमदाबाद में मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में अंतिम फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सेलेक्टरों के सामने दो जगहों को लेकर अससमंज की स्थिति है। एक हैं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और दूसरे हैं विकेटकीपर की भूमिका में कौन होगा। हार्दिक पांड्या की हाल ही की फॉम बेहद खराब रही है। इसी वजह से उनके टीम में बने रहने पर सवाल उठ रहे हैं।
वहीं, दूसरी जगह है संजू सैमसन। सूत्रों के मुताबिक संजू चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन रहे हैं। ऋषभ पंत के टीम में चयन को लेकर भी कोई सवाल नहीं है, लेकिन पहला विकेटकीपर कौन होगा, यह सवाल है, वहीं दूसरा विकेटकीपर कौन होगा, यह भी सवाल है। लेकिन इसी बीच केएल राहुल की भी समस्या बन रहे हैं। क्या उन्हें टीम में होना चाहिए या नहीं। इसका आखिरी फैसला बोर्ड के आला अधिकारी करेंगे।
अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो के एल राहुल ने आईपीएल में अब तक 144 के स्ट्राइक रेट और 378 रन बताए हैं तो वहीं, संजू सैमसन 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं।