MIvsLSG: IPL 2024 में 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का यह आखिरी मुकाबला है। मुंबई यह मैच 18 रनों से हार गई। लखनऊ ने मुंबई को 215 रनों का लक्ष्य दिया था। मुंबई 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 196 रन बना सकी। लखनऊ की टीम यह मैच जीतने के बाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत बेहद शानदार रही। रोहित शर्मा और ब्रेविस ने टीम को तेज शुरूवात दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 38 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली और वर्ल्ड कप टी20 के पहले फॉर्म में वापसी की है। ब्रेविस ने भी 23 रनों की पारी खेली। दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद कोई भी मुंबई का बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। सूर्य कुमार यादव शून्य व हार्दिक पांड्या ने 16 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में आकर नमन धीर ने लखनऊ के गेंदबाजों से लोहा लिया लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके। नमन धीर ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया। नमन ने 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।
लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने बढ़िया गेंदबाजी की। रवि ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट और नवीन उल हक ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं कुनाल और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिले।
मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शरूआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिकल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तुषारा ने उन्हें आउट किया। टीम के लिए केएल राहुल और निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेली। दोनों ने टीम के लिए अर्धशतक लगाए। केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 55 रन व पूरन ने 29 गेंदों पर 75 रन बनाए। लखनऊ ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे।