David warner retired international cricket: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज David Warner ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वॉर्नर ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी टीम सुपर-8 में बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पिछले 15 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने इस कैरियर में उन्होंने कई शानदार मुकाम हासिल किए हैं।
David Warner का जन्म October 27, 1986 को Paddington, New South Wales में हुआ था। 15 सालों में वार्नर ने 112 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8786 रन बनाएं हैं। वहीं, 335 रनों की शानदारी पारी उनका उच्चतम स्कोर रहा है। वहीं, वनडे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 मैच खेले हैं। वहीं, 6932 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने 179 रनों की शानदार पारी भी खेली है, जो वनडे में उनका Highest score है।
David Warner has retired from international cricket.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
– A legendary career comes to an end, Thank You Davey! ❤️ pic.twitter.com/ny4SUiWivG
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 110 टी20 मुकाबलों खेले। उन्होंने 110 पारियों में 33.44 की औसत से 3277 रन बनाए। टी20 में उनके नाम 1 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है।
IND vs AUS: T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, आस्ट्रेलिया से हार का लिया बदला
वनडे में David Warner ने 97.26 के स्ट्राइक रेट से रेट बनाए हैं। वहीं, टेस्ट मैचों उन्होंने स्ट्राइक रेट 70.19 का हो जाता है। टी-20 में उन्हें एक खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। टी-20 में उनकी स्ट्राइक रेट 142.47 रहा है।
टी-20 में David Warner के नाम एक शतक है वहीं, टेस्ट मैचों में उन्होंने अपने देश के लिए 26 शतक बनाए हैं। वनडे में उनके 22 शतक हैं।
बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, राशिद ने किया कमाल