Pakistan: पाकिस्तान में आए दिन भारत के दुश्मनों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। पाकिस्तान से भारत के एक और दुश्मन का चुपके से खात्मा हो गया है। दरअसल, Pakistan आर्मी का रिटायर्ड ब्रिगेडियर और ISI एजेंट आमिर हमजा मारा जा चुका है। बीते सोमवार की शाम को Pakistan के पंजाब प्रांत में आमिर हमजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमजा के हत्यारे के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
कहा जाता हैं कि Pakistan का रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा आतंकवाद की दुनिया में एक जाना माना नाम था। वह भारत का दुश्मन था। बता दें कि, आमिर हमजा वही शख्स है, जिसने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर साल 2018 में आतंकी हमले की प्लानिंग की थी। सुंजवान आर्मी कैंप हमले में भारत के 6 जवान शहीद हो गए थे। उस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हमजा ही था।सुंजवान आर्मी कैंप हमले से जुड़े लोगों में आमिर हमजा दूसरा नाम है, जिसे मौत के घाट उतारा गया है। इससे पहले भी हमले से जुड़े एक शख्स की हत्या कर दी गई थी।
Pakistan: हमलावर घात लगाकर कर रहे थे हमजा का इंतजार
हमजा की हत्या के बारे में जानकारी देते हुए उसकी पत्नी और बेटी ने पुलिस को बताया कि ISI एजेंट आमिर हमजा का किसी से भी कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं थी। हालांकि, इस घटना पर पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि यह टारगेट किलिंग है। हमलावर घात लगाकर आमिर हमजा का इंतजार कर रहे थे। हमला पंजाब के झेलम जिले में हुआ। मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात लोगों ने हमजा की कार पर हमला किया।
बताया जा रहा है कि कार झेलम में लीला इंटरचेंज पर पहुंची थी, तभी दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसे दोनों तरफ से घेर लिया और उसपर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। हत्या के बाद चारों फरार हो गए। Pakistan पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और केस की जांच शुरू कर दी है। आमिर हमजा पाकिस्तानी आर्मी से रिटायरमेंट से पहले पाकिस्तानी इमरजेंसी सर्विस एकेडमी का डायरेक्टर जनरल था।
Haj Yatra: 550 जायरीनों की मौत, तापमान 50 डिग्री के पार