कल मध्य प्रदेश के मंदिर में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 को पार कर गई है. ये दुखद हादसा कल रामनवमी के मौके पर हुआ जब मंदिर में रामनवमी का हवन चल रहा था, तभी मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी की छत धंस गई जिससे कई लोग इस बावड़ी में गिर गए. कुछ लोगों को बचाया जा सका है लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 35 लोगों की जान बावड़ी में गिरने से चली गई है. ये हादसा इंदौर के स्नेह नगर स्थित श्रीबेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ. 35 लोगों की जान जाने से पूरा देश और मध्य प्रदेश सन्न है. अक्सर मंदिरों में किसी विशेष दिन बहुत ही भीड़ हो जाती है जिससे भगदड़ या कल के हादसे जैसे हादसे हो जाते है. मंदिर स्थित बावड़ी काफी पुरानी थी और इस पर करीब 10 साल पहले छत डाल दी गई थी. कल रामनवमी की पूजा के समय जब लोगों की संख्या बढ़ गई तो बावड़ी की छत लोगों का वजन नहीं झेल पाई और बावड़ी की छत ढह गई, जिससे कई लोग बावड़ी में समा गए. कुछ लोगों की मौत हो गई.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के अधिकारियों को जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन करके लोगों को बचाने के आदेश दिए है. मंदिर की जगह संकरी और तंग होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के लिए 5-5 लाख रूपये देने की घोषणा की है साथ ही घायलों के लिए 50,000 रूपये की राशि देने की घोषणा की है.
इस मामले में एक FIR भी दर्ज कराई गई है. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “ मामले में FIR दर्ज कराई गई है, साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं, घटना में जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा.”इस हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए सेना, NDRF और SDRF की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई है.