Gautam Adani in MahaKumbh: देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी आज महाकुंभ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इस्कॉन मंदिर में पूजा की और भक्तों को प्रसाद बांटा। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ 26 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि महाकुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप मिलकर महाप्रसाद सेवा कर रहे हैं, जोकि महाकुंभ के पहले दिन से जारी है।
सुबह 9.45 बजे पहुंचे प्रयागराज
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंचे। यहां से वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। इसके बाद यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और तीर्थयात्रियों को प्रसाद का वितरण किया।
लेटे हुए हनुमान जी के किए दर्शन
बता दें कि महाकुंभ में भक्तों को प्रसाद वितरण के बाद गौतम अडानी महाकुंभ नगर के सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट पहुंचे और पूजा-पाठ किया। यहां पूजा-अर्चना के बाद अडानी लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करने करने गए।