Indore Gang Rape Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महू में दो सैन्य अधिकारियों और उनकी महिला मित्र के साथ हुई घटना में अभी भी 3 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अधिकारियों के महिला मित्र के साथ गैंगरेप की बात को कबूला है। हालांकि, पीड़िता अपना बयान दर्ज करवाने के लिए तैयार नहीं है।
मौके से फरार 3 आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सूचना देने वाले इंसान को 10 हजार रुपये देने का एलान किया है। पुलिस ने मानपुर-बड़गोंदा थाना क्षेत्रों के 6 आरोपियों पवन वसुनिया गौंडकुआ खुर्दा- खुर्दी, अनिल भाभर, सचिन मकवाना निवासी चैनपुर, रोहित गिरवाल, संदीप बारिया निवासी नंदगांव, रितेश भाभर निवासी बिलामी, को आरोपी घोषित किया है। बुधवार को ही पुलिस ने अनिल और पवन को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, तीसरा आरोपी रितेश, जिसके पास बंदूक थी, उसे भी मानपुर के जंगल से पकड़ लिया गया है।
MP: पहले की सेना अधिकारियों की पिटाई, फिर महिला मित्र के साथ किया गैंगरेप
पीड़िता ने अभी तक नहीं दर्ज करवाया है अपना बयान
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि एक सैन्य अधिकारी की महिला मित्र, जो कोटा रहती है। वह इंदौर में जॉब करने आई थी। वारदात वाले दिन वो अपने पुराने दोस्त से मिलने गई थी। पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर ही अब आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि, युवती ने अभी तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया है।
बदमाशों ने कबूली गैंगरेप की घटना
आरोपी ने पुलिस के सामने गैंगरेप की घटना (Indore Gang Rape Case) को कबूल किया है। एक आरोपी ने बताया कि उसने लड़की को पिस्टल दिखाकर दूर जंगल में ले गया था। उसके साथ दो अन्य आरोपियों ने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। मानपुर के जंगलों में पुलिस अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
उज्जैन नगरी हुई शर्मसार, फुटपाथ पर 45 साल की महिला के साथ दिन-दहाड़े रेप