India Tour Of Sri Lanka 2024: भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर हैं। जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का टीम इंडिया के साथ कोचिंग कार्यकाल इसी सीरीज के साथ शुरू होगा। भारतीय टीम श्रीलंका में 3 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया की श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी20 से होगी, फिर वनडे मैच खेला जाएगा।
श्रीलंका दौरे के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी सप्ताह टीम का भी ऐलान किया जा सकता है। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे की शुरूआत 26 जुलाई से करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा व तीसरा टी20 मैच 27 व 29 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का शुभारंभ 1 अगस्त से होगा। 4 व 7 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।
हसरंगा ने छोड़ी टी20 की कप्तानी (India Tour Of Sri Lanka 2024)
इस सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। वानिंदु हसरंगा ने टी20 टीम के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हसरंगा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। श्रीलंकाई टीम पहले राउंड में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।
यह भी पढ़ें- इस बात पर इरफान और यूसुफ पठान में हुई लड़ाई, देखें वीडियो
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
- 26 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
- 27 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
- 29 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
- 1 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
- 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
- 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
यह भी पढ़ें- Paris Olympics में दम दिखाने को तैयार Reetika Hooda, देखिए खास इंटरव्यू