श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

कोलकाता में डॉक्टर से रेप-मर्डर पर भड़का आक्रोश, देशभर में डॉक्टर आज करेंगे हड़ताल

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है। मामले में न्याय और सुरक्षा की मांग पर डॉक्टरों ने आज यानी सोमवार को हड़ताल शुरू किया है।
Kolkata Doctor Murder Case| shreshth bharat

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश दिख रहा है। लोग इस मामले की जांच और इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

मामले में न्याय और सुरक्षा की मांग पर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आज यानी सोमवार को हड़ताल शुरू किया है। साथ ही संगठन ने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की धमकी भी दी है।

बता दें कि जूनियर डॉक्टर की हत्या को लेकर पिछले तीन दिनों से कोलकाता में खलबली मची है। इंसाफ के लिए जूनियर डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

इस प्रदर्शन के कारण राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है। पुलिस ने इस मामले में एक सिविक वालंटियर को गिरफ्तार किया है, लेकिन लोग अभी भी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन पर अड़े हुए हैं।

हालात को देखते हुए रविवार को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बैठक की। बैठक के बाद एसोसिएशन ने कोलकाता मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

‘पश्चिम बंगाल की सरकार पर डॉक्टरों को भरोसा नहीं’

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार पर डॉक्टरों को भरोसा नहीं है। केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई है। डॉक्टरों की हड़ताल से दिल्ली समेत अन्य राज्यों में OPD, OT और वार्ड सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

बिहार में बड़ा हादसा, जहानाबाद जिले के सिद्धेश्वर धाम में मची भगदड़; 7 की

इस हड़ताल के कारण सोमवार को दिल्ली समेत देश भर के कई सरकारी अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। संगठन ने सरकार से कहा है कि समय रहते मांगें मानी जाए ताकि मरीजों को असुविधा न हो।

कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के अधीक्षक को हटाए जाने के बाद भी आंदोलन कम नहीं हो रहा है। कोलकाता में भी डॉक्टरों ने राज्यभर के अस्पतालों में हड़ताल का आह्वान किया।

एसएफआई समेत आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कई छात्र संगठन इस मुद्दे पर एकजुट होकर दिनभर विरोध प्रदर्शन करते रहे।

उन्होंने कहा कि प्राचार्य संदीप घोष को हटाया जाए। न्यायिक जांच, सीसीटीवी फुटेज का खुलासा करने की मांग समेत चार सूत्री लिखित मांग की।

उत्तराखंड का लाल जम्मू-कश्मीर में बलिदान, परिजनों में शोक की लहर

उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रिंसिपल, छाती और फेफड़ों के मेडिसिन विभाग के प्रमुख को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती, वे हड़ताल जारी रखेंगे।

Kolkata Doctor Murder Case: क्या है मामला

बता दें कि शुक्रवार सुबह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से जूनियर डॉक्टर की लाश मिली थी।

इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसमें यह पता चला कि जूनियर डॉक्टर की रेप कर हत्या की गयी है। डॉक्टर की मौत की घटना से पूरे मेडिकल कॉलेज में हंगामा मच गया। कोलकाता पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और जांच शुरू कर दी।

PM Modi Wayanad Visit: केरल के साथ खड़ा है केंद्र… समीक्षा बैठक में बोले

हत्या के बाद आरोपी ने शराब पी और पॉर्न फिल्मी देखी

इस मामले में पुलिस ने एक सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जूनियर डॉक्टर की हत्या की है।

उसने बताया कि हत्या करने के पहले उनसे शराब पी। फिर सेमिनार हॉल में सोई जूनियर डॉक्टर के साथ जबरदस्ती की और उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह घर पहुंचा और फिर शराब पी और पॉर्न फिल्मी देखी।

महिलाओं से क्यों नफरता करता था साइको किलर? जानकर हो जाएंगे हैरान

पुलिस ने आरोपी को हेडफोन के टुकड़े और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

dehradun road accident
देहरादून में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, दो घायल
Ranya Rao Gold Smuggling Case
गोल्ड स्मगलिंग केस: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने DRI की पूछताछ में किए बड़े खुलासे
Mosques covered
उत्तर प्रदेश में होली को लेकर मस्जिदों को ढका गया, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
dehradun road accident
MP के धार जिले में हुए सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत, 4 घायल
Holika Dahan 2025
होलिका दहन 2025: जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Gold Rate Today
सोने और चांदी की कीमतों में आया उतार, जानें आज के ताजा भाव