Moradabad: मुरादाबाद के कुंदरकी मोहल्ले के रहने वाले अलीदाद खान की 23 जुलाई को हार्ट अटैक से मौत हो गई। जनाजा उठाने के दौरान आखिरी नमाज को पढ़ने के लिए अलीदाद का बेटा नवाज खान पास की मस्जिद से इमाम को बुलाने गया था। आरोप है कि इमाम मोहम्मद राशिद ने जनाजे की नमाज पढ़ने से इंकार कर दिया और कहा कि तुम्हारे अब्बू बीजेपी को वोट देते थे। बीजेपी हिंदू पार्टी है। हम और हमारे साथ वाला कोई भी इमाम या मौलवी नमाज पढ़ने नहीं जाएगा। मौलवी के मना करने के बाद गांव से दूसरे मौलवी को बुलाकर जनाजे की नमाज पढ़वाई।
यह भी पढ़ें- 100 की स्पीड से नाबालिग ने दौड़ाई कार, मां-बेटी को उड़ाया; हुई मौत
इसके बाद नवाज खान ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा और आरोपी इमाम के साथ मोहल्ले के शमीम खां, सराफत खां, सपा नेता असलम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, कुंदरकी के इमाम राशिद ने सभी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अलीदाद खान शुरू से यही कहते थे कि हम किसी भी नवी को नहीं मानते हैं, तो अब ये हमारा धार्मिक निजी मामला हो गया। इसीलिए हमने जनाजे की नमाज नहीं पढ़वाई और इसका सियासत से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या रेप केस: पीड़िता से मिले मंत्री संजय निषाद, बोले- न्याय के लिए…
उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी के जनाजे में नमाज (Moradabad News) नहीं पढ़वाता हूं। जनाजे की नमाज के लिए हमेशा बड़े लोग ही जाते हैं। मेरे ऊपर गलत आरोप लगाएं जा रहे हैं। अगर कोई भी व्यक्ति हमारे नवी के खिलाफ बोलेगा और हमारी आस्था को ठेस पहुंचाएगा उस व्यक्ति के जनाजे में हम नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें- आजम खान को लगा तगड़ा झटका, जौहर यूनिवर्सिटी की दो बिल्डिंग सील