Snake Bite Vikas for the Seventh Time: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विकास दुबे नाम के व्यक्ति को सांप ने 40 दिनों के भीतर सातवीं बार काट लिया हैं। विकास सांप के काटने के बाद हर बार इलाज के दौरान ठीक हो गया था, लेकिन सातवीं बार काटने के बाद उसकी हालात नाजुक है। बताया जा रहा है कि वह जिले के नजदीकी अस्पताल के ICU में भर्ती है।
विकास की हालात गंभीर
जानकारी के मुताबिक, जब सांप ने विकास को छठी बार डसा था, इसके बाद वह अपने चाचा के घर चला गया था, लेकिन सांप ने उसे वहां भी काट लिया। आनन-फानन में युवक के परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल ले गए। यहां वह अस्पताल के आईसीयू में है। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि विकास की हालत अभी गंभीर है। 12 से 24 घंटे के बाद कुछ बता पाना मुमकिन होगा।
सपने में कहा था- नौवीं बार तू नहीं बचेगा
पीड़ित विकास को सांप ने जब छठी बार काटा था, तब उसने हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। उसका कहना था, “सांप ने जिस समय मुझे तीसरी बार काटा था, उसी रात वो सांप मेरे सपने में आया था और मुझे कह रहा था कि मैं तुझे नौ बार काटूंगा। आठ बार काटने तक तू बच जाएगा, लेकिन नौवीं बार काटने पर नहीं बच सकेगा। मैं तुझे अपने साथ ले जाऊंगा।”
मोटापा से हैं परेशान तो करें इन हेल्दी नाश्तों को शामिल, नहीं बढ़ेगा फैट
विकास ने बताया था कि सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार के दिन ही काटा है। उसने कहा कि सांप के काटने से पहले ही उसे आभास हो जाता है कि सांप उसे काटने वाला है। ऐसे में विकास ने प्रदेश की योगी सरकार से गुहार लगाई है कि उसका आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाए। साथ ही कुछ आर्थिक मदद भी की जाए।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव की है। यहां 24 वर्षीय विकास दुबे को डेढ़ महीने के अंदर सांप ने छठी बार काट लिया, लेकिन वह हर बार इलाज के बाद ठीक हो गया। फिलहाल उसका इलाज जिले के निजी अस्पताल में चल रहा है।
एक या दो बार नहीं, सातवीं बार डसा
विकास का कहना है कि दो जून की रात जैसे ही अपने बिस्तर से उतरा, उसे पहली बार सांप ने काटा। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए, जहां वह दो दिन तक भर्ती रहा और इलाज के बाद ठीक हो गया। विकास के मुताबिक, 10 जून की रात सांप ने उसे दूसरी बार काटा, जिसके बाद उसके परिजन उसे फौरन अस्पताल ले गए। गनीमत यह रही कि वह दूसरी बार भी ठीक हो गया।
ये है दुनिया की सबसे महंगी शादी, 400 करोड़ से भी ज्यादा हुए थे खर्च
पीड़ित का कहना है कि वह सांप द्वारा दो बार काटे जाने के बाद पूरी तरह डर गया और सावधानी बरतने लगा, लेकिन उसे क्या पता था कि पिछला जख्म ठीक होने से पहले सांप उसे काट लेगा। दूसरी घटना के ठीक 7 दिन बाद यानी 17 जून को सांप ने उसे तीसरी बार डस लिया। इस घटना के बाद से विकास के परिजन दहशत में आ गए। हैरत तब हुई, जब विकास के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के चौथे दिन बाद ही फिर से सांप ने काट लिया। हालांकि, वह सांप के चौथी बार काटने के बाद भी इलाज के बाद बच गया।
मौसी के घर भी सांप ने नहीं छोड़ा पीछा
अब ऐसे में अस्पताल के डॉक्टरों ने विकास के परिजनों को सलाह दी कि उसे कुछ समय के लिए घर से दूर भेज दिया जाए। इसलिए वह कुछ दिनों के लिए राधानगर स्थित अपनी मौसी के घर रहने के लिए चला गया, लेकिन सांप ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे पांचवी बार डस लिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह इलाज के दौरान ठीक हो गया। इस घटना को लेकर डॉक्टर हैरान हैं। वहीं, विकास के परिजनों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं सांप उसे फिर न काट ले।