Amritpal Singh: लोकसभा चुनाव में निर्वाचित करीब सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण कर लिया है। खडूर साहिब से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह भी जल्द शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को शपथ ले सकते हैं।
असम जेल में बंद है Amritpal Singh
पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को शपथ दिलाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आवेदन भेजा है। फिलहाल NSA के तहत अमृतपाल असम जेल में बंद है।
Amritpal Singh ने खडूर साहिब से निर्दलीय की जीत
बता दें कि अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए जीत खडूर साहिब सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को 1 लाख 97 हजार 120 वोटों से शिकस्त दी है। अमृतपाल को 4 लाख 4 हजार 30 वोट मिले, जबकि कुलबीर को दो लाख 7 हजार 310 वोट मिले। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार लालजीत सिंह भुल्लर को 1 लाख 94 हजार 836 वोट मिले।
80 सीटें भी जीत जाएं तो भी EVM पर भरोसा नहीं कर सकते हैं- अखिलेश यादव
पंजाब में कांग्रेस को 7 सीटों पर मिली जीत
बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 7 पर कांग्रेस, 3 पर आम आदमी पार्टी और एक-एक सीट पर शिरोमणि अकाली दल और निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली हैं। वहीं, पूरे देश की बात करें तो भाजपा ने 240, कांग्रेस ने 99, सपा ने 37, टीएमसी ने 29, डीएमके ने 22, टीडीपी ने 16, जेडीयू ने 13, शिवसेना (यूबीटी) ने 9, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 8, शिवसेना ने 7, लोक जनशक्ति पार्टी ने 5 और राजद और वाईएसआरसीपी ने 4-4 सीटों पर जीत दर्ज की है।
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले वे देश के दूसरे नेता हैं। वहीं, राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्षा का नेता चुना गया है। यह पद पिछले 10 साल से खाली था।