राजधानी दिल्ली में आज सुबह 11 बजे गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दिवार का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब सड़क पर भारी ट्रैफिक था। फिलहाल सड़क पर मलबा गिरा हुआ है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस और दमकल और एनडीआरएफ टीमें पहुंची हैं। सड़क को बंद कर दिया गया है।
डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक, पांच व्यक्ति इस हादसे में घायल हुए हैं। हांलाकि, अभी तक कितने और लोग घायल हुए है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
मौके पर पहुंचे डीसीपी जॉय टिर्की ने मीडिया एजेंसी को बताया, “मेट्रो स्टेशन की पूर्वी दीवार ढह गई। कुछ लोग घायल हुए हैं, हमारे पास पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। बचाव अभियान चल रहा है तथा सड़क अभी बंद है। इस मामले की जांच की जाएगीं।
#WATCH | North East DCP Joy Tirkey says, "…Metro station's eastern wall collapsed. A few people have been injured & we have information of five people being injured…A rescue operation is underway. Traffic has been cordoned off. We register a case & investigate" https://t.co/FXEh7QpktN pic.twitter.com/kUZnlensbP
— ANI (@ANI) February 8, 2024
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का यह पिंक रूट अभी हाल ही में बना है, ऐसे में मेट्रो स्टेशन के निर्माण की क्वालिटी पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है।
हादसे के बाद पिंक लाइन में मेट्रो को फिलहाल सिंगल लाइन से ही चल रही है। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। तो वहीं सड़क पर पड़े मलबे को जेसीबी और क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है ।