T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नजर भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाने पर होगी। वहीं, दूसरी ओर कप्तानी कर रहे एडम मारक्रम की निगाहें भी पहली आईसीसी ट्रॉफी पर होगी। आइए, जानते हैं कि T20 World Cup 2024 विजेता और उपविजेता टीम को कितनी धनराशि दी जाएगी…
आईसीसी के मुताबिक इस बार के T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक राशि दी जाएगी। इस बार आईसीसी ने 93.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी तय की है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को 20.4 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। वहीं, फाइनल हारने वाली यानी उपविजेता टीम को 10.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। इतना ही नहीं, सेमीफाइनल और सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों पर भी जमकर धनवर्षा होगी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान-इंग्लैंड की टीम को भी 6.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी, जबकि सुपर-8 में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, यूएसए और बांग्लादेश को 3.17 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी।
Read More- IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में हुई बारिश तो कौन बनेगा