IND v NZ Pune Test: पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 255 रनों पर रोक दिया।
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और आज न्यूजीलैंड को जल्दी ऑलआउट कर दिया। अब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है।
तीसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 36 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शुभमन गिल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया और 8 रन बनाकर सैटनर का शिकार बने।
Yashasvi Jaiswal on the charge! ⚡️ ⚡️
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
A quickfire FIFTY – his 8th in Tests! 👏 👏
He & Shubman Gill also complete a solid half-century stand 🤝
Live ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9RjrqqwB2y
मैच के तीसरे दिन आज न्यूजीलैंड की टीम 198/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू की। टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी की शुरुआत सावधानी से की। जब टीम का स्कोर 231 रन था तभी, ब्लंडेल को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
ब्लंडेल ने 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। मिचेल सैंटनर ने 4 रन, एजाज पटेल ने 1 रन बनाया, जबकि टिम साउदी और विलियम ओरूर्के अपना खाता भी नहीं खोल पाए। फिलिप्स आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 48 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा को तीन और रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले।