श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

IPL 2024: प्लेऑफ की जंग, माही के सामने होगी कोहली की ‘विराट’ सेना

इंडियन प्रीमियर लीग में आज के मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई को ना सिर्फ विराट कोहली से सावधान रहना होगा, बल्कि मिडिल ऑर्डर में आकर मैच पलट रहे रजत पाटीदार से भी चेन्नई को बच के रहना होगा...
CSK VS RCB | IPL 2024 | PLAYOFF | VIRAT KOHLI | MS DHONI | SHRESHTH BHARAT

RCB VS CSK Playoff Battle: RCB और CSK के बीच आज महामुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को इस मैच में बड़ी जीत चाहिए। इस मैच में दोनों टीमों की नजर प्लेऑफ की टिकट पर होगी। आईपीएल 2024 में तीन टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। अब सबकी नजर आज के मैच पर टिकी है। आज जो भी टीम अच्छे रनरेट से मैच जीतती है, वह अपना स्थान प्लेऑफ के लिए पक्का करेगी।

चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का एक खिलाड़ी बेहद अहम साबित हो सकता है, जिसने पिछले दो मुकाबले में विरोधी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं। चेन्नई अगर बड़े अंतर से यहां हारी तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।

माही को सता रहा रजत का डर

इंडियन प्रीमियर लीग में आज के मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई को ना सिर्फ विराट कोहली से सावधान रहना होगा, बल्कि मिडिल ऑर्डर में आकर मैच पलट रहे रजत पाटीदार से भी चेन्नई को बच के रहना होगा।

आपको बता दें, लगातार 6 मैच हारने के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस में भी बनी रहेगी। विराट कोहली, रजत पाटीदार की दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन ने टीम को लगातार 5 जीत दिलाई और अब आखिरी लीग मैच में टीम प्लेऑफ के टिकट के करीब है। आरसीबी को यह मैच बेहतर रनरेट से जीतना होगा। क्योंकि नेट रनरेट का भी इस मैच असर दिखेगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत से आरसीबी की बात नहीं बनेगी। उसे इस मैच को बड़े अंतराल से जीतना होगा।

क्या रजत पाटीदार आरसीबी के एक्स फैक्टर

आरसीबी के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आखिरी दो मैचों में सामने वाली टीम के गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है। सीएसके को उनके खिलाफ बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा। अपने पिछले दो मुकाबले में पंजाब और दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 23 गेंद पर 239 की स्ट्राइक रेट से 55 रन मारे थे, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए थे। वहीं, दिल्ली के खिलाफ 32 बॉल पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की जोरदार पारी खेली थी।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Aligarh Religious conversion Case
सलमान ने समीर बन हिंदु युवती से की शादी, धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव
Arvind Kejriwal meets lg vk saxena
दिल्ली के एलजी सक्सेना से कल मिलेंगे केजरीवाल, सीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा
Jani Master
Stree 2 के कोरियोग्राफर पर मारपीट और यौन शोषण का लगा आरोप, FIR दर्ज
INDIAN hockey TEAM
दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला
Amroha News
अमरोहा में दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
Andhra Pradesh news
आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा में एक इमारत में हुआ धमाका, 14 लोग घायल