IPL 2024 के 33वें मैच में एक बार रोमांच देखने के लिए मिला। बड़े उतार-चढ़ाव भरे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा ने ऐसी पारी खेली जिसका हर कोई मुरीद हो गया। इस पारी की वजह से एक समय एकतरफा हो चुका मैच वापस जीवित हो गया था। आशुतोष ने 28 गेंदों पर 61 रनों की पारी से एक बार को मुंबई इंडियंस की सांसे थाम दी थी। अंत में मुंबई इंडियंस ने वापसी करते हुए 9 रनों से ये रोचक मुकाबला रनों से जीत लिया।
Ashutosh Sharma is making this a night to remember ✨💥#PBKSvMI #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinPunjabi pic.twitter.com/5HSkb7x7Vr
— JioCinema (@JioCinema) April 18, 2024
इस मुकाबले में 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से ढह गया था। कप्तान सैम करन ओपनिंग में आए लेकिन 6 रन बनाकर बुमराह का शिकार हो गए। इससे पहले प्रभसिमरन सिंह गेराल्ड कोएट्जी की पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए थे।
रिली रॉसौव को भी बुमराह ने महज 1 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और गेराल्ड ने लियाम लिविंगस्टोन को भी 1 ही रन पर चलता करके पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी। इसके बाद श्रेयस गोपाल ने हरप्रीत सिंह भाटिया को 13 रनों पर चलता कर दिया। एक बड़ा झटका जितेश शर्मा के रूप में लगा जिन्होंने केवल 9 ही रन बनाए।
ICYMI!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
A sharp catch off his own bowling ft. Shreyas Gopal 😎
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/SoOdl5ldoc
अब तक पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन हो चुका था। ऐसे में जब मैच एकतरफा होने की उम्मीद बढ़ी तो टी20 क्रिकेट की अनिश्चितता ने बड़ी खूबसूरती से मैच का रुख पलटना शुरू कर दिया। पंजाब किंग्स के दो बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने यहां से जबरदस्त काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया।
Picture abhi baaki hai! 🔥🤞#PBKSvMI #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 pic.twitter.com/KUuEutPiy2
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 18, 2024
शशांक ने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। उनको जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इसके बाद आशुतोष ने सबसे ज्यादा हैरान किया और सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में भी छक्के लगाए। आशुतोष ने महज 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाकर हार्दिक पांड्या के माथे पर पसीना ला दिया। इसके अगली ही गेंद पर स्कूप करते हुए विकेट के पीछे से बड़ा ही दर्शनीय छक्का लगाकर आशुतोष ने पूरी उम्मीद जगा दी कि अब पंजाब किंग्स जीत की राह की ओर है।
Saddi Shaan! 🫶🏻
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 18, 2024
Take a bow Ashu! 🙇🏻#PBKSvMI #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 pic.twitter.com/xAnvB1ALvP
दूसरे छोर पर हरप्रीत ब्रार ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर मेजबान टीम का हौसला बनाए रखा। हालांकि इस दौरान बुमराह ने अपना अंतिम ओवर महज 3 रन खर्च करके पूरा किया। फिर भी पंजाब किंग्स को अब 3 ओवर में 25 ही रनों की दरकार थी। बुमराह एक बार गेंदबाजी के नायक साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
Hardik calls, Bumrah take wickets.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2024
– Story of Mumbai Indians bowling in IPL 2024. pic.twitter.com/IKFc7AzCk4
इसके बाद मैच में बड़ा मोड़ तब आया तब गेराल्ड कोएट्जी ने आशुतोष शर्मा को बाउंड्री पर कैच आउट करा दिया। आशुतोष ने 28 गेंदों की पारी के दौरान 7 छक्कों की बौछार से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इसके बाद हरप्रीत ब्रार भी 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कगिसो रबाडा ने आते ही छक्का लगाया लेकिन हरप्रीत का विकेट इस मैच में निर्णायक साबित हुआ।
अंतिम ओवर में पंजाब किंग्स को 12 रनों की दरकार थी लेकिन उनके खाते में सिर्फ एक विकेट होना भारी पड़ गया। रबाडा इस ओवर की शुरुआत में ही रन आउट हो गए और एमआई को एक अहम जीत मिल गई।