IPL 2024 PBKS vs GT: आईपीएल के इस सीजन के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुश्किल पिच पर मेजबान पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दे दी है। इस लो स्कोरिंग थ्रिलर में गुजरात टाइटंस ने 141 रनों का टारगेट 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। एक समय दबाव में दिख रही गुजरात टाइटंस के लिए राहुल तेवतिया फिर से खेवनहार साबित हुए।
राहुल तेवतिया ने फिर से पंजाब के सामने किंग्स साबित करने वाला प्रदर्शन किया। वे 36 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने फिर से दिखाया कि भले ही अंडररेटेड ही सही लेकिन वे मौजूदा टी20 के बेस्ट फिनिशर में एक हैं।
Rahul Tewatia the man again who is at the finishing line guiding them home 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
Gujarat Titans have come up on 🔝 in Mullanpur with a clinical performance and have settled their scores with #PBKS 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/avVO2pCwJO#TATAIPL | #PBKSvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/h8BiuB7UVT
PBKS को पस्त करने वाली हार
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स जहां 8 मैचों में छठी हार के साथ पस्त हो चुकी है तो वहीं अपने पहले ही सीजन की चैम्पियन जीटी को इतने ही मैचों में ये चौथी जीत मिली है।
इस मुकाबले में जब पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 142 ही रन बना पाई थी तब लगा था कि टाइटंस के लिए जीत बहुत मुश्किल नहीं होगी। लेकिन यहां पर पिच ने अपने ‘खेल’ दिखाया। ये थोड़ी धीमी पिच थी जहां पर राहुल तेवतिया को छोड़कर कोई भी गुजरात टाइटंस बल्लेबाज सहज नहीं दिखाई दिया।
शुभमन और सुदर्शन की भी उपयोगी पारियां
जीटी की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 29 गेंदों पर 35, साई सुदर्शन ने 34 गेंदों पर 31 रन बनाकर योगदान तो दिया लेकिन रन गति को नहीं बढ़ा सके। दूसरे छोर पर सस्ते में गिरते विकटों ने भी जीटी के सामने छोटे टारगेट को हासिल करना और भी चुनौतीपूर्ण बनाए रखा।
Captain departs & Punjab Kings have their second🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
Liam Livingstone gets the set Shubman Gill for 35(29) at the halfway point!
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/OebAjeTRZP
तेवतिया से पार नहीं पा सके पंजाब किंग्स
मैच में जब राहुल तेवतिया ने कमान संभाली और लगा कि जीटी की जीत अब मुट्ठी में है तब भी ट्विस्ट आते रहे। इस दौरान शाहरुख खान और राशिद खान के विकेट अनावश्यक तौर पर गिरे। ये दोनों विकेट हर्षल पटेल ने लिए। लेकिन इसके बाद अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया ने विनिंग रन लेकर अपनी टीम की नैया पार लगा थी। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली।
Rahul Tewatia 🤝 Death over heroics#GT – 138/5 (18 overs)#AavaDe | #GTKarshe | #PBKSvGT | #TATAIPL2024 pic.twitter.com/ygsltv7CkV
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 21, 2024
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने तीन और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट लिए। इस हार के साथ पंजाब की अंक तालिका में दुर्गति हो चुकी है। वे आरसीबी के साथ दो सबसे निचले पायदान पर हैं।