IPL 2024 MI vs RCB: मुंबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी। एमआई ने वानखेड़े स्टेडियम में बड़े ही निर्मम अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने इस मैच में 196 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने महज 15.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।
मुंबई की इस धमाकेदार जीत में ईशान की आतिशी और सूर्यकुमार यादव की प्रचंड पारी देखने के लिए मिली। दोनों ही खिलाड़ियों ने 69 और 54 रनों की निर्णायक पारी खेलकर एमआई के लिए जीत महज औपचारिकता बनाकर रख दी।
इस मुकाबले में आरसीबी की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई थी। फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक की जबरदस्त फिनिशिंग के चलते आरसीबी ने मुंबई की टीम को 197 रनों का टारगेट दिया था।
इस चुनौतीपूर्ण टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने जमने में कुछ गेंदें ली और फिर आरसीबी की जमकर धुनाई की। इस दौरान ईशान किशन बहुत ही आक्रामक रहे और उन्होंने रोहित शर्मा की बैटिंग को भी अपना छाया तले दबा दिया। दोनों ओपनरों के बीच 101 रनों की साझेदारी में ईशान ने 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। उनका विकेट आकाशदीप ने लिया।
इसके बाद पूर्व कप्तान रोहित आउट हुए। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली और तीन चौके व तीन छक्के लगाए। उनका विकेट विल जैक्स ने लिया। इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने 360 डिग्री पर मैच की सबसे प्रलंयकारी पारी खेलते हुए महज 19 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों के साथ 52 रनों का विजयी योगदान दिया।