श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

IPL 2024: बडोनी ने टाली अनहोनी, LSG ने DC को दिया 168 रनों का लक्ष्य

IPL 2024 LSG vs DC

IPL 2024 LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 26वें मैच में लखनऊ की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर डीसी के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर बनाया है। लखनऊ सुपरजायंट्स की पटरी से उतरी गाड़ी को फिर से ट्रैक पर लाने का जिम्मा अंतिम ओवरों में आयुष बडोनी ने लिया। इस युवा खिलाड़ी ने नाबाद रहते हुए 35 गेंदों पर 55 रनों की बढ़िया पारी को अंजाम दिया।

इससे पहले एसएसजी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी और खलील अहमद के शुरुआती झटकों से धराशाई हुई लखनऊ की टीम किसी तरह अंतिम ओवरों में संभल पाई। वर्ना इस टीम के लिए एक समय 150 तक पहुंचाना भी बड़ी बात हो गई थी।

IPL 2024 LSG vs DC मुकाबले में शुरुआती रोमांच

मैच के पहले 5 ओवर काफी रोमांचक रहे। लखनऊ की पारी की शुरुआत क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने की। डिकॉक ने खलील अहमद को दो चौके लगाए, लेकिन अगले ओवर में खलील अहमद ने उन्हें LBW आउट कर दिया। अंपायर ने डी कॉक को आउट दिया, लेकिन डिकॉक ने रिव्यू लिया। रिव्यू में अंपायर का फैसला बरकरार रहा।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल का भी बुरा वक्त जारी रहा। वह भी खलील अहमद की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौट गए। पहले 5 ओवरों के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए। इस दौरान खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने दोनों ही विकेट लिए।

कुलदीप यादव ने दिए बड़े झटके

इसके बाद केएल राहुल ने लगातार दो चौके लगाकर मुकेश कुमार का स्वागत किया। इसी बीच गेंदबाजी के लिए वापसी करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जल्दी विकेट गिरने के कारण Impact Substitute का इस्तेमाल किया और क्विंटन डी कॉक की जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मैदान में उतारा। इसके बाद कुलदीप ने एक बड़ा झटका केएल राहुल के विकेट के तौर पर दिया। राहुल ने 22 गेंदों पर 39 रनों की अच्छी पारी खेली। अब 10 ओवरों के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स 80/5 के स्कोर के साथ मुश्किल स्थिति में थी।

इस बीच बल्लेबाजी की रफ्तार धीमी पड़ गई। मध्यक्रम के ढेर होने के बाद, हु़डा ने ईशांत को छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में लहरा गई और फील्डर के हाथों में जा पहुंची। इसके अलावा क्रुणाल को मुकेश कुमार ने बाउंसर फेंक कर आउट किया। इन 11-15 ओवरों के दौरान सिर्फ 32 रन ही बना पाए।

ये भी पढ़ें- IPL: LSG ने DC के खिलाफ लिया बैटिंग का फैसला, ऐसी है दोनों प्लेइंग 11

अंतिम ओवर्स आयुष बडोनी के नाम

आयुष बडोनी ने अंतिम ओवरों में बड़ा कलेजा दिखाते हुए 35 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के के साथ शानदार पारी खेली। वे अंत तक नाबाद रहे और अपनी टीम का स्कोर 150 पार करने में बड़ी अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा अरशद खान ने भी 16 गेंदों पर 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर बडोनी का बखूबी साथ निभाया।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में केवल 20 रन देकर 3 विकेट लिए। खलील अहमद ने चार ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार के नाम 1-1 विकेट रहा।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Aligarh Religious conversion Case
सलमान ने समीर बन हिंदु युवती से की शादी, धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव
Arvind Kejriwal meets lg vk saxena
दिल्ली के एलजी सक्सेना से कल मिलेंगे केजरीवाल, सीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा
Jani Master
Stree 2 के कोरियोग्राफर पर मारपीट और यौन शोषण का लगा आरोप, FIR दर्ज
INDIAN hockey TEAM
दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला
Amroha News
अमरोहा में दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
Andhra Pradesh news
आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा में एक इमारत में हुआ धमाका, 14 लोग घायल