IPL 2024 KKR vs RCB: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच देखने के लिए मिला। इस मैच में मेजबान टीम केकेआर ने 1 रन के करीबी अंतर से आरसीबी को हराकर एक और बढ़िया मैच जीत लिया। ये केकेआर की 7 मैचों में 5वीं जीत थी तो आरसीबी के लिए 8 मैचों में 7वीं हार।
इस मुकाबले आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद करण शर्मा ने जिस तरह से मिशेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज पर तीन छक्के लगाए उसने ईडन गार्डन्स का माहौल ही बदलकर रख दिया। हालांकि केकेआर के लिए अंत भला तो सब भला की तर्ज पर मैच खत्म हो गया।
📽️ WATCH: A jaw-dropping finish!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
The final delivery that sealed the win for the @KKRiders 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/hB6cFsk9TT#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/BR5RYrOeDM
इस मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए बुलाई गई केकेआर की टीम ने फिलिप साल्ट की तूफानी पारी के चलते बड़ी दमदार शुरुआत पाई थी। महज 14 गेंदों पर 48 रन बनाने वाले साल्ट के बाद श्रेयस अय्यर (50), रिंकू सिंह (24), आंद्रे रसेल (27 नाबाद) और रमनदीप सिंह (24 नाबाद) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे।
इस टारगेट के जवाब में विराट कोहली (18) और फाफ डु प्लेसिस (7) के विकेट सस्ते में आउट हो गए। कोहली का विकेट युवा प्रतिभाशाली हर्षित राणा और फाफ को अनुभवी वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया।
इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार के अर्धशतकों ने आरसीबी को फिर से मैच में वापस ला दिया। लेकिन यहां आंद्रे रसेल की तारीफ करने होगी जिन्होंने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके अपनी टीम के लिए आगे का रास्ता खोला। जैक्स ने 32 गेंदों पर 55 और पाटीदार ने महज 23 गेंदों पर 52 रन बनाए थे।
SOUND 🔛😍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
Will Jacks smashes 22 runs off the 6th over 🔥🔥
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/7JdvN1VmFb
ये मैच एक बार फिर केकेआर के पक्ष में चला गया लेकिन दिनेश कार्तिक की क्रीज पर मौजूदगी के चलते आरसीबी के फैंस ने आस नहीं छोड़ी थी। हालांकि एक बार फिर आंद्रे रसेल की गेंदबाजी आरसीबी पर भारी पड़ी। कार्तिक ने 18 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली और वे रसेल का तीसरा शिकार बने।
The @KKRiders have pulled things back with the ball in style!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
And it's @Russell12A's double strike that started it all 🔥🔥
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱 #TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/5GvL5WfGhs
अब जब मैच में महज औपचारिकता भर बाकी लग रही थी तो करण शर्मा ने मिशेल स्टार्क के अंतिम ओवर में तीन छक्के लगाकर माहौल गर्म कर दिया। करण हालांकि स्टार्क की गेंद पर गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे। इस तरह से उनकी 20 रनों की पारी का अंत हुआ। अब अंतिम गेंद पर 3 रनों की दरकार थी लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन 1 रन बनाकर रन आउट हो गए और आरसीबी एक और मैच हार गई।
इस मुकाबले में हर्षित राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2, सुनील नरेन ने 34 रन देकर 2 और रसेल ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए।