श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को मिला इंटरनेशनल डेब्यू का मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ दिखाएंगे दम

इस साल आईपीएल के 17वें सीजन में तीनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। यह वजह है कि उन्हें टीम में जगह दी गई है। अब तीनों खिलाड़ी अपना इंटरनेशलन डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं...
India vs Zimbabwe Riyan Parag Tushar Deshpande Abhishek Sharma will make debut in India tour of Zimbabwe

India vs Zimbabwe: टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब टीम इंडिया अपने अगले लक्ष्य यानी इंडिया बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज की तैयारी में जुट गई है। 6 जुलाई से IND vs ZIM T20 Series खेली जाएगी, जिसमें कुल 5 मुकाबले होंगे। वहीं, इस बार टीम इंडिया में तीन नए युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।

इन तीन खिलाड़ियों को मिला इंटरनेशलन डेब्यू का मौका

जी हां, जिम्बाब्वे दौरे में आपको इस बार 3 नए चेहरे देखने को मिलेगे। रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे।नीतीश रेड्डी का चयन भी किया गया था, लेकिन चोट लगने की वजह से वो टीम का हिस्सा नहीं बन सके। बता दें कि रियाग पराग, तुषार देशपांडे और अभिषेक शर्मा को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है।

इस साल आईपीएल के 17वें सीजन में तीनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। यह वजह है कि उन्हें टीम में जगह दी गई है। अब तीनों खिलाड़ी अपना इंटरनेशलन डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

रियान पराग

आईपीएल 17वें सीजन में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आए। इस दौरान उन्हें शानदार फॉर्म में देखा गया। पराग ने 15 मैचों में 52.09 की बेहतरीन औसत से 573 रन बनाए थे। अब रियान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने को पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- 6 जुलाई से शुरू होगी IND vs ZIM T20 Series, जानें दोनों टीमों के स्क्वॉड

अभिषेक शर्मा

आईपीएल के इस सीजन में अभिषेका का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। अपनी फॉर्म को लेकर वो काफी चर्चे में हैं। अभी तक अभिषेक 104 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2671 रन बनाए हैं। 3 शतक और 16 अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज हैं। इसके साथ-साथ 32 विकेट भी झटके हैं। अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सीरीज में वो दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। 

तुषार देशपांडे

घरेलू मैचों में तुषार का प्रदर्शन काफी कमाल का देखने को मिला था। रणजी सीजन में उन्हें शानदार फॉर्म में देखा गया था। वहीं, तुषार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखाई दिए। तुषार अभी तक 80 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 116 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- रोहित के टी20 से संन्यास के बाद अब किसे मिलेगी टीम की कमान… चर्चे में ये नाम

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया (India vs Zimbabwe)

 शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

UP Cabinet
योगी सरकार ने PRD के जवानों को दी खुशखबरी, बढ़ाई गई सैलरी
Delhi Weather
दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट जारी
KKR vs LSG Head to Head Records
IPL 2025: KKR ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
Waqf Bill in Supreme Court
वक्फ कानून के खिलाफ SC में कई याचिकाएं दायर, 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई
Supreme Court On Tamil Nadu Governor
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु गवर्नर को लगाई फटकार, जानें क्या हैं मामला?
pm modi
मुद्रा योजना से महिलाओं और युवाओं को लाभ, उद्यमिता को बढ़ावा: प्रधानमंत्री मोदी