Nitesh Kumar Wins Gold Medal Badminton Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स एसएल3 कैटेगरी में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराया है। इस जीत के साथ नितेश कुमार पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। वहीं अब तक पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में 9 मेडल आ चुके हैं।
नितेश कुमार ने पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग लिया है और पहली बार में ही गोल्ड मेडल जीता है। नितेश इस जीत के साथ अब पैरालंपिक्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय एथलीट बने हैं। उनसे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने मेंस सिंगल्स कम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीता था।
भारत को नितेश कुमार ने दिलाया नौवां मेडल
भारत अब तक पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में कुल 9 मेडल जीते हैं। शूटिंग में अब तक 4 मेडल आ चुके हैं। अवनी लेखरा ने गोल्ड, वहीं मनीष नरवाल ने सिल्वर, मोना अगरवाल और रूबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
ये भी पढ़ें- प्रीति पाल कौन हैं, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास? जानें इनकी पूरी कहानी
वहीं, एथलेटिक्स में भी देश को 4 मेडल मिले हैं। निषाद कुमार ने हाई जम्प में सिल्वर, योगेश कथुनिया ने डिसकस थ्रो में सिल्वर, वहीं प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
बैडमिंटन में मिल सकते हैं 2 और मेडल
नितेश कुमार के बाद भारत को अभी- भी मेंस सिंगल्स कम्पटीशन में 2 मेडल मिल सकते हैं। मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में सुहास यतिराज फाइनल में पहुंच चुके है, यानी उनका सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है। इसी कैटेगरी में सुकंत कदम ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। पिछली बार बैडमिंटन में भारत केवल एक मेडल जीता था, लेकिन पेरिस पैरालंपिक्स में बैडमिंटन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।