IND vs BAN 2nd T20I: भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रनों से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।
222 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम दबाव में बिखर गई और 135 रन ही बना पाई। भारत ने यह मैच 86 रनों से जीत लिया।
इस मैच में भारत की तरफ से सात गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और सभी ने विकेट हासिल किया। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती और नीतीश रेड्डी को 2-2 विकेट मिले। बांग्लादेश की तरफ से महमुदुल्लाह ने संघर्ष किया और उन्होंने 41 रनों की पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जल्द ही पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद रिंकू सिंह और नीतिश कुमार रेड्डी ने पूरा खेल ही बदल दिया। नीतिश ने हरफनमौला खेल दिखाया। नीतिश ने 74 रन बनाए व टीम को दो विकेट भी दिलाया। रिंकू सिंह ने भी 53 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों में 108 रनों की साझेदारी की।
बांग्लादेश के खिलाफ दिखा हार्दिक पांड्या का स्वैग, नो लुक शॉट के फैंस हुए दीवाने
बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट हासिल लिए। तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। रिशाद हुसैन ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 55 रन देकर सबसे अधिक तीन सफलाएं प्राप्त की।
बांग्लादेश के लिए अपनी आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रहे महमुदुल्लाह ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने अर्शदीप के पहले ओवर में तीन चौके जड़ आक्रामक शुरुआती की, लेकिन अर्शदीप ने अपने अगले ओवर में उन्हें आउट कर दिया।
Ind vs Ban 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
इसके बाद बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल सका। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से बांग्लादेश 20 ओवरों में 135 रन ही बना सकी (IND vs BAN 2nd T20I)।
भारत की तरफ से नीतिश रेड्डी और वरूण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव, रियान पराग को एक-एक सफलताएं प्राप्त हुई।