श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Follow us on:

IND V/S ENG: आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर हुए विराट कोहली, इंग्लैण्ड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

Board of Control for Cricket in India | BCCI | INDIAN CRICKET TEAM | IND V/S ENG | SHRESHTH BHARAT

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैण्ड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुरुआती दो टेस्टों से निजी कारणों से बाहर होने वाले विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया गया है। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में फिर से वापसी हुई है, लेकिन मेडिकल टीम की मंजूरी मिलने के बाद ही उनकी भागीदारी होगी। यानी जडेजा और राहुल भले ही टीम में लौटे हैं, मगर उनका खेलना तय नहीं है। जडेजा और राहुल को इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था।

श्रेयस अय्यर हुए तीनों टेस्ट मैच से बाहर

श्रेयस अय्यर भी अगले तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए हैं। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) आगे उनकी प्रगति पर नजर रखेगी। फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय अय्यर ने पीठ में अकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत की थी।

आकाश दीप को टीम में जगह

27 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम में जगह मिली है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। आकाश दीप ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैच में 13 विकेट लिए थे। बिहार में जन्में आकाश दीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 29 फर्स्ट क्लास मैच में आकाश ने 103 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं। वहीं टीम से सौरभ कुमार और आवेश खान को बाहर कर दिया गया है।

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रवीं जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

IND V/S ENG टेस्ट शेड्यूल

तीसरा टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

UP Cabinet
योगी सरकार ने PRD के जवानों को दी खुशखबरी, बढ़ाई गई सैलरी
Delhi Weather
दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट जारी
KKR vs LSG Head to Head Records
IPL 2025: KKR ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
Waqf Bill in Supreme Court
वक्फ कानून के खिलाफ SC में कई याचिकाएं दायर, 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई
Supreme Court On Tamil Nadu Governor
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु गवर्नर को लगाई फटकार, जानें क्या हैं मामला?
pm modi
मुद्रा योजना से महिलाओं और युवाओं को लाभ, उद्यमिता को बढ़ावा: प्रधानमंत्री मोदी