श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

BGT से पहले गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित-विराट का किया बचाव

Gautam Gambhir Press Conference: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी आस्ट्रेलिया पहुंच भी चुके हैं।
Gautam Gambhir Press Conference

Gautam Gambhir Press Conference: हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में 0-3 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज पत्रकार वार्ता की। इस दौरान पत्रकारों ने गंभीर से कई सवाल गए, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया।

रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में खेलने की बात पर जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध होंगे। रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं।

गंभीर ने कहा कि बुमराह उप-कप्तान हैं, इसलिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वह कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
केएल राहुल को लेकर पूछे गए प्रश्न पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं, वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात है, वनडे मैच में वह विकेटकीपिंग भी करते हैं। बताइए ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जिसमें इतनी खूबियां है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: वरुण के ‘पंजे’ के बावजूद अफ्रीका से 3 विकेट से हारा भारत

हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हर्षित राणा रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। उनके पास पर्याप्त गेंदबाजी अनुभव है। उन्होंने नीतीश कुमार की भी तारीफ की। गंभीर ने कहा कि नीतीश बेहद ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कोहली-रोहित को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा कि रोहित और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद से ही वह मैदान में बहुत मेहनत कर रहे हैं, उनमें अभी रनों की भूख है।

गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की हार को लेकर कहा कि यह सीरीज हारने के बाद मेरी जमकर आलोचना हो रही है। मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। हमारी जो भी आलोचना हो रही है मैं उसका हकदार हूं।

ये भी पढ़ें- श्रीजेश और हरमनप्रीत सिंह का फिर दिखा दबदबा, मिला यह पुरस्कार

मैं अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बारे में सोच रहा हूं। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट से पहले हमारे पास तैयारी के लिए दस दिन हैं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

PM Modi Dominica Honour
डोमिनिका ने की PM MODI को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा, जानें क्यों?
Naresh Meena Arrested
SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
ED Raid
चेन्नई में 'लॉटरी किंग' सेन्टियागो मार्टिन के परिसरों पर ED ने की छापेमारी, जानें मामला
UPPSC Prayagraj Protest
बैरिकेडिंग तोड़ UPPSC मुख्यालय में घुसे छात्र, डीएम और कमिश्नर भी मौजूद
IND vs SA 3rd T20
IND vs SA: भारत ने अफ्रीका को 11 रनों से दी मात, तिलक ने लगाया शानदार शतक
Shaheen Afridi
ICC ODI Rankings: शाहीन अफरीदी बने ODI में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, बुमराह को भी मिला फायदा