Bajrang Baan: बजरंग बली की पूजा-अर्चना करने से इंसान के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बुरा से बुरा साया भी बजरंग बली की पूजा-अर्चना करने से आपका पीछा छोड़ देता है। लोग कई तरह से बजरंग बली की पूजा करते है। इन्हीं में से एक है बजरंग बाण का पाठ।
आपको बता दें कि बजरंग बाण का पाठ हनुमान जी की स्तुति के लिए किया जाता है। भक्त बजरंग बाण का पाठ मंगलवार और शनिवार के दिन करते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करते है, तो आपको बेहद लाभ होगा।
बजरंग बाण का पाठ करने से पहले आपको कुछ नियम जरूर जान लेने चाहिए, क्योंकि इन नियमों के उल्लंघन करने पर आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बजरंग बाण से जुड़े नियम के बारे में बताते हैं…
केवल ये लोग ही कर सकते है बजरंग बाण का पाठ
कहा जाता है कि बजरंग बाण हनुमान जी से सीधे तौर पर सहायता मांगने का मार्ग होता है। अगर आप अपने जीवन में अपने शत्रुओं से बहुत परेशान है या फिर जीवन में बहुत कष्ट है, तो आपको रोजाना बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
Raksha Bandhan 2024: क्या होता है भद्रा काल? बहनों को क्यों नहीं बांधनी चाहिए राखी
मान्यता है कि ये पाठ करने से हनुमान जी अपने भक्तों पर आंतरिक शक्ति बरसाते हैं। इस पाठ से केवल उन्ही लोगों को लाभ होता है, जो हमेशा सत्कर्म ही करते हो और बेवजह किसी का अहित न चाहते हों, तभी हनुमान जी उनकी मदद करते हैं।
मंगलवार को करें बजरंग बाण (Bajrang Baan) पाठ का जाप
भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार किसी भी दिन बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं, लेकिन अगर आप मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करते है, तो आपको बहुत लाभ होगा।
पाठ करने से पहले करें ये काम
आप अगर मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ कर रहे हैं, तो इससे पहले आपको पांच मुखी दीपक यानी पांच बत्तियों वाला दीपक जरूर जलाए। साथ ही हनुमानजी को चमेली का तेल, चना, जनेऊ, गुड़, पान, लड्डू आदि अर्पित करें।
रक्षाबंधन पर भूलकर भी न करें ये गलती, जानें किस उंगली से भाई को तिलक करना शुभ
आप बजरंग बाण का पाठ करने से पहले भगवान राम की स्तुति जरूर करें। रामजी की स्तुति पढ़ें और भगवान राम का भजन करें।