Scam Alert: आपके फोन पर कई बार ऐसे कॉल आए होंगे, जो आपको लुभावने ऑफर देते होंगे। कई बार ऐसे कॉल आपको कोई बड़ी मुसीबत में भी डाल सकते हैं। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने है, जिसमें एक अनजान कॉल ने लोगों की जिंदगी भर की कमाई उनसे छीन ली। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कॉल्स के बारे में बताने जा रहा है, जिससे आपको बचकर रहना है।
इन कॉल्स को बिल्कुल न करें रिसीव
यदि आपके पास +84, +62, +60 से शुरू होने वाले नंबर से कॉल आ रहा है तो आप सतर्क हो जाइए, क्योंकि इस तरह के कॉल आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं। ऐसे फ्रॉड कॉल को लेकर सरकार की ओर से भी कई बार अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कुछ महीनों से लोगों के व्हाट्सएप +84, +62, +60 से शुरू होने वाले नंबरों से कॉल आ रहे हैं।
इस तरह के कॉल मलेशिया, केन्या, वियतनाम और इथोपिया से आ रहे हैं। इन ISD नंबर से आने वाले कॉल आमतौर पर वीडियो कॉल होते हैं। इनके अलावा, भारतीय कोड वाले नंबर से आने वाले अनजान कॉल भी खतरनाक हैं।
लोगों को बना रहे अपना शिकार
फोन के उस पार छिपे ठग इन नंबरों से लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। लोग जब तक कॉल रिसीव करके कुछ समझ पाते हैं तब तक ये साइबर ठग उन्हें चूना लगा चुके होते हैं।
इन्हें सिर्फ कुछ सेकेंड का ऐसा वीडियो चाहिए होता है, जिसमें लोगों का चेहरा नजर आ रहा हो। इसके बाद ये लोगों के चेहरे को अश्लील वीडियो के साथ एडिट करते हैं और फिर उनको ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं।
आज वायनाड दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का करेंगे
साइबर ठग लोगों की ली हुई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हैं, जिससे डर के कई लोग इन्हें अपने जीवन भर की जमा-पूंजी दे देते हैं।
व्हाट्सएप ने कही ये बात
WhatsApp ने इस तरह के स्कैम को लेकर कहा है कि यदि आपके पास किसी भी अनजान नंबर से कॉल आता है तो उसे रिसीव न करें। कॉल को रिजेक्ट करने के ऐसे नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें (Scam Alert)।
अडानी के बाद अब किसका नंबर? हिंडनबर्ग ने एक बार फिर किया ट्वीट
इसके अलावा, आजकल नौकरी को लेकर भी इस तरह के कॉल आ रहे हैं। ऐसे नंबर्स को भी ब्लॉक करें। हाल ही में WhatsApp ने 4.7 मिलियन अकाउंट को इसी तरह के स्पैम को लेकर ब्लॉक किया है।