Sam Pitroda Pappu Remarks: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पित्रोदा ने उनके बारे में कहा कि राहुल गांधी बीजेपी के नजरिए से बिल्कुल अलग हैं। वो ‘पप्पू’ नहीं हैं।
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी का एजेंडा कुछ बड़े मुद्दों को संबोधित करना है। राहुल गांधी के पास बीजेपी द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके प्रचारित किए जाने वाले विजन के विपरीत विजन है। मैं आपको बता दूं कि वो ‘पप्पू’ नहीं हैं, राहुल गांधी एक बहुत पढ़े-लिखे समझदार व्यक्ति हैं। किसी भी विषय पर वो गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं।’
‘राहुल गांधी को समझना आसान नहीं होता’
इस दौरान पित्रोदा ने कहा, ‘कभी-कभी उन्हें समझना बहुत आसान नहीं होता। गांधीवादी विचार, समावेशिता और विविधता उनकी (राहुल गांधी की) शिक्षा के मूल में हैं। 50 के दशक की शुरुआत में स्कूल जाते समय गांधीवादी विचार हमारी शिक्षा के मूल थे।’
सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार
सैम पित्रोदा ने कही ये बातें
उन्होंने आगे कहा, ‘अपने समाज में जब भी मैं ऐसे बदलाव देखता हूं, जो बुनियादी ढांचे पर हमला करते हैं तो मुझे इसकी चिंता होती है। इसलिए मेरा विचार यह है कि हम यह सुनिश्चित करें कि हम अपने लोगों का सम्मान करें, चाहे उनकी धर्म, भाषा, जाति, राज्य कोई भी हो। हम मजदूरों को सम्मान दें। यह वो मुद्दे हैं जिनकी राहुल गांधी वकालत कर रहे हैं। मुझे यह देख कर काफी खुशी होती है।’
‘राहुल गांधी का एजेंडा बीजेपी से काफी अलग है’
पित्रोदा ने कहा, ‘राहुल गांधी उस चीज पर अधिक केंद्रित हैं, जिसे हम लंबे समय से संबोधित करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका एजेंडा अलग है।’ (Sam Pitroda Pappu Remarks)
लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों की गई जान ; 20 से अधिक घायल