Borivali Assembly Seat: बोरीवली वेस्ट विधानसभा सीट पर पिछले 40 सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है। कैंडिडेट बदलते हैं बीजेपी के मगर जीत उन्हीं की होती है। जीत का मार्जिन भी बड़ा होता है। 2014 से बोरीवली छेत्र में लोकसभा सीट पर भी लगातार बीजेपी का कब्जा है। 2024 के लोक सभा में पीयूष गोयल बड़े मार्जिन से जीते थे।