Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इन सीटों में यूपी की रायबरेली और अमेठी सीट भी शामिल है। रायबरेली से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। सोनिया रायबरेली से 2004 से लेकर 2024 तक सांसद रहीं। अमेठी और रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। हालांकि, पिछले चुनाव में राहुल को स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
कांग्रेस ने अमेठी से इस बार किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। किशोरी को कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता माना जाता है। उनके पक्ष में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी रैली की थी। पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, बिहार की 5, झारखंड की 3, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर वोटिग हो रही है।
#WATCH | Actor Akshay Kumar shows the indelible ink mark on his finger after casting his vote at a polling booth in Mumbai.
— ANI (@ANI) May 20, 2024
He says, "…I want my India to be developed and strong. I voted keeping that in mind. India should vote for what they deem is right…I think voter… pic.twitter.com/mN9C9dlvRD
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
यूपी की इन 14 सीटों पर होगी वोटिंग
यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग होगी, उसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट शामिल है। लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | On being asked if there will be a change in this election, former Uttar Pradesh CM and BSP chief Mayawati says "I am hopeful that there will be a change (in power) this time. I can sense that the public is silent and they are seeing all of this…"… pic.twitter.com/W9vOoPCG9s
— ANI (@ANI) May 20, 2024
बिहार की इन सीटों पर वोटिंग
बिहार में पांचवें चरण में 4 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें सारण, सीतामढ़ी, हाजीपुर और मधुबनी सीट शामिल है। सारण से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कौन है सबसे अमीर और गरीब उम्मीदवार?
महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग
महाराष्ट्र की जिन 13 सीटों पर वोटिंग होगी, उसमें ढुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल और मुंबई दक्षिण सीट शामिल है। मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | Yamini Jadhav says, "Exercise your right to vote…Don't consider me weak if am a woman. I am strong and dedicated to society…I have been working for people and I have been given a ticket (to contest) owing to my work…I will become your voice and roar in… https://t.co/Gs67xC4pqZ pic.twitter.com/LjmdcuydoR
— ANI (@ANI) May 20, 2024
इन राज्यों में भी हो रही वोटिंग
झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों में कोडरमा, हजारीबाग और छतरा सीट शामिल है। ओडिशा की पांच सीटों बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलनगीर, कंधमाल और अस्का, बंगाल की बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग सीट पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं। लद्दाख सीट से बीजेपी की तरफ से जामयांग शेरिंग नामग्याल चुनाव लड़ रहे हैं।