Terrorist in Kathua: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में देर रात जवानों औक आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती हमले के बाद आंतकी वहां से फरार हो गए, लेकिन अब बड़ी संख्या में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
देर रात करीब 1:20 बजे हुई गोलीबारी
बता दें कि कठुआ के बटोद पंचायत में एक अस्थायी सेना शिविर की सतर्क संतरी चौकी ने देर रात करीब 1:20 बजे गोलीबारी की थी। इसके बाद जवाब में जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
जंगल में भाग गए आतंकी
हालांकि, दोनों तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ, अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी, जिनकी संख्या तीन मानी जा रही है, पास के जंगल में भाग गए। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Jammu and Kashmir | After a suspicious movement in the Bhatodi area of Kathua late last night, an exchange of fire took place and a few rounds were fired. Search Operation is underway. More details awaited: Indian Army
— ANI (@ANI) January 25, 2025