Cyclone Dana: ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सरकार ने चक्रवाती तूफान दाना के खतरे को देखते हुए संवेदनशील इलाकों को खाली करवाने का काम शुरू कर दिया है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। दोनों राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का एलान किया गया है। तटरक्षक बल को हाईअलर्ट पर रखा गया है। वहीं, इस तूफान को देखते हुए रेलवे ने 150 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि 24 अक्टूबर की रात या 25 अक्टूबर की सुबह चक्रवात के पुरी और सागर द्वीप के बीच तट से टकराने की आशंका जताई गई है।
तटरक्षक बल को रखा गया है हाई अलर्ट पर
मंगलवार को तटरक्षक बल की ओर से कहा गया कि वह तूफान के खतरों को देखते हुए हाई अलर्ट पर है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अपने पोत और विमानों को संभावित संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि पुरी से पश्चिम बंगाल के सभी पूर्वी तटीय क्षेत्र इस चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं। वहीं, ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 250 राहत शिविरों को भी तैयार किया गया है।
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचे 152 जवान
7वीं बटालियन एनडीआरएफ भटिंडा के सहायक कमांडेंट पंकज शर्मा ने कहा कि हम भटिंडा से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आए हैं। हमारे पास 5 टीमें हैं, कुल 152 जवान हैं। हम 5 जिलों में तैनात होंगे। चक्रवात बचाव अभियान और बाढ़ जल बचाव अभियान के लिए हमारे पास आवश्यक उपकरण हैं। हमारा मुख्य कार्य बचाव, राहत सामग्री और निकासी वितरित करने के लिए जिला प्रशासन की मदद करना है।
सीएम चरण माझी ने दिया यह निर्देश
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात दाना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर सभी विधायकों को चक्रवात से निपटने के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूद रहना चाहिए। उन्हें जिला प्रशासन के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए समन्वय करना चाहिए। सभी विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के साथ रहने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
JPC बैठक के दौरान हंगामा, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल तोड़ी
150 से ज्यादा ट्रेनें की गई रद्द
चक्रवात दाना (Cyclone Dana) के संभावित असर के मद्देनजर 150 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस और हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस सहित 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। निरस्त ट्रेनों को अपने प्रस्थान बिंदु से 23 से 25 अक्टूबर को रवाना होना था।