Brain Power Foods: माता-पिता अक्सर अपने बच्चे की हेल्थ को लेकर चिंता में रहते हैं कि कहीं कोई बिमारी उनके बच्चे को न हो जाए। इसके लिए वो घर के नुस्खों से लेकर डॅाक्टर की फीस तक, सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाते हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों के लालन-पालन में शुरू से ही कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। चाहे बात उनके शरीर को हेल्दी रखने की हो या फिर उनके दिमाग को, वो सारे ही तरीके अपनाते है। अगर आप भी अपने बच्चे के दिमाग को तेज और उनके शरीर को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए।
जैसे शरीर को हेल्दी रहने के लिए हेल्दी डाइट की आवश्यकता होती है, वैसे ही दिमाग को हेल्दी रखने के लिए भी हेल्दी डाइट की जरूरत होती है। माना जाता हैं कि बच्चा जब छोटा होता हैं, तो उसे दिमाग को तेज करने के लिए सबसे ज्यादा पोषण की आवश्यकता होती है और आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बच्चों के दिमाग को तेज बनाने में मदद करेंगे।
ड्राई फ्रूट्स (Dried Fruit)
ड्राई फ्रूट्स हमारी हेल्थ के लिए काफी लाभदायी होता है, लेकिन साथ-साथ यह हमारे दिमाग को मजबूत करने में भी बेहद मदद करता है। ड्राई फ्रूट्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसलिए आपको अपने बच्चें को रोज बादाम, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स खिलानी चाहिए।
विटामिन-सी है कारगार (Vitamin C is Very Effective)
विटामिन-सी हमारे दिमाग की ताकत को बढ़ाने में काफी मदद करता है। अगर आप रोजाना अपने बच्चें को संतरा, मौसमी और नींबू जैसे फल खिलाते है, तो इससे उनकी ब्रेन सेल्स काफी मजबूत होगी।
बेरीज (Berry)
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बेरीज हमारे दिमाग को दुरुस्त रखने में काफी सहायता करती है। स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, और ब्लैकबेरी का रोजाना सेवन करने से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है और दिमाग की क्षमता बढ़ती है।
हरी पत्तेदार सब्जियां (Leaf vegetable)
हरी पत्तेदार सब्जी जैसे पालक, ब्रोकली, केल आदि हमारे दिमाग को तेज करने में काफी मदद करती हैं। इनमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और पाया जाता है। जो माइंड होल्डिंग कैपेसिटी को बढ़ाता है।
पनीर (Paneer)
पनीर हमारी ब्रेन हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो हमें हेल्दी फैट प्रदान करता है। ये ब्रेन की सेल्स की सूजन को कम करता है।
यह भी पढ़ें- ब्लैक कॉफी से करें दिन की शुरूआत, मिलेंगे ये फायदे