Black Coffee Benefits: आप में से कई लोगों की सुबह चाय-कॉफी की चुस्की के साथ होती होगी। ये हमारे जीवन का एक अहम पार्ट बन चुका है। हालांकि, कुछ लोग हेल्थ के प्रति जागरुक होते हैं और वे नॉर्मल चाय-कॉफी की जगह ब्लैक कॉफी पीना पसंद करते हैं। ब्लैक कॉफी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। आइए इससे जुड़े हेल्थ बेनिफिट्स को जान लेते हैं…
क्या होती है ब्लैक कॉफी?
ब्लैक कॉफी को एक हेल्दी ड्रिंक के ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है। ब्लैक कॉफी और कुछ नहीं बल्कि एक सिंपल कॉफी है, जिसमें किसी क्रीम, दूध और सुगर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ब्लैक कॉफी में कैफीन मौजूद होता है, जोकि आपके मेटाबॉलिज्म को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करता है। आइए इसके कुछ गुणों के बारे में जान लेते हैं-
ब्लैक कॉफी से बढ़ता है स्टेमिना
ब्लैक कॉफी का सेवन करने से आपका स्टेमिना बूस्ट होता है। यही कारण है कि वर्कआउट और एक्सरसाइज करने से पहले लोग इसे पीते हैं। कई एथलीट ब्लैक कॉफी को प्री-वर्कआउट ड्रिंक के रूप में भी लेते हैं। कॉफी में पाए जाने वाला कैफीन एड्रेनालाईन के लेवल को भी बढ़ाता है।
ब्लैक कॉफी से कम करें वजन
ब्लैक कॉफी बजन कम करने में भी मददगार हैं। इसका सेवन करने से काफी हद तक वजन घटाया जा सकता है। इसमें कैलोरी की संख्या लगभग जीरो होती है, जिसकी वजह से इसे पीने से कैलोरी बर्न होती हैं। इससे मेटाबॉलिज्म भी बढ़ता है, जिससे वजन कम होता है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को ब्लैक कॉफी का सेवन करना चाहिए। इससे डायबिटीज का जोखिम कम होता है। एक दिन में एक कप से ज्यादा ब्लैक कॉफी का सेवन करने से इंसुलिन प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलता है। इससे डायबिटीज के मरीज को आराम मिलता है।
डिप्रेशन होगा कम
अगर आप डिप्रेशन का शिकार हैं और तनाव व सुस्ती महसूस करते हैं तो ब्लैक कॉफी पीने से आपको आराम मिलेगा। इससे हमारा ब्रेन भी एक्टिव रहता है। इसमें मौजूद कैफीन दिमाग और नर्वस सिस्टम को एक्टिव रखने में मदद करता है।
Read More- अगर आप भी हैं Vegan तो ऐसा पूरा करें अपने शरीर में कैल्शियम की कमी, यहां जानें वीगन डाइट प्लान