Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को कौन नहीं जानता। दुनियाभर में मशहूर गायक अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने गानों के जरिए वो हमारे दिलों में जिंदा हैं। 29 मई 2022 ये वो दिन है, जिसे कोई भूल नहीं सकता। इस दिन ही नामी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लोगों ने मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। महज 28 साल की उम्र में ही सिद्धू मूसेवाला ने इस दुनिया को अलवीदा कह दिया।
सिंगर ने बेहद कम उम्र में ही अपने आवाज के जरिए दुनिया में अपनी पहचान बना ली थी। गायक बनने से पहले मुसेवाला अपने गानों को 3-3 हजार में बेचा करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इतना नाम कमा लिया कि 3 हजार में बिकने वाले उनके गाने करोड़ों में बिकने लगे। उनके जाने के बाद भी उनके परिवार को किसी चीज की कमी नहीं हैं। मूसेवाला के कारण ही उनका परिवार करोड़ों रुपये कमा रहा है।
अब छोटा भाई बनेगा वारिस
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी सारी संपत्ति उनके माता-पिता के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई थी। हाल ही में उनकी मां ने फिर से एक बेटे को जन्म दिया है। माना जा रहा कि मूसेवाला की सारी संपत्ति भविष्य में उसके ही नाम कर दी जाएगी।
कितनी है सिद्धू मूसेवाला की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला की मौत के समय उनकी नेटवर्थ 114 करोड़ रुपये (1.14 अरब) थी। इनमें उनकी करोड़ों की लग्जरी कारें, गानों की रॉयल्टी, ब्रांड्स के साथ डील से होने वाली कमाई और यूट्यूब की रॉयल्टी भी शामिल है।
लाइव शोज के लिए इतना करते थे चार्ज
सिद्धू मूसेवाला लाइव शोज के लिए 20 लाख रुपये और किसी पब्लिक अपीयरेंस के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करते थे। सिद्धू मूसेवाला के पास पंजाब में आलीशान हवेली, कनाडा में करोड़ों की प्रॉपर्टी और कई महंगी गाड़ियां थीं।
यह भी पढ़ें- पर्दे पर तीसरी बार मां बनने को तैयार दीपिका? ‘कल्कि 2898 AD’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल