Govinda Career Downfall: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा के पैरों में गोली लगी है। गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी मिस फायर हो गया और उनके पैर पर गोली लग गई। अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।
गोविंदा को 90 के दशक का सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने हीरो नंबर वन जैसी सुपरहिट फिल्म दी है। गोविंदा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछ वक्त बाद गोविंदा का करियर गिरता चला गया। उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया। इसी के बारे में पहलाज निहलानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंदा के डूबते करियर को लेकर कई खुलासे किए थे, जिसने सबको चौंका कर रख दिया था।
यहां से शुरू हुआ गोविंदा का डाउनफॉल
मीडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने कहा था कि गोविंदा और मेरे कनेक्शन थे, लेकिन उनके साथ काम करते समय हमेशा अनिश्चितता रही। बिना कुछ सोचे-समझे उन्होंने दर्जनों बी-सी ग्रेड फिल्में साइन कर ली थी।
Mithun Chakraborty को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, इस फिल्म ने बदल दी थी किस्मत
उन्होंने आगे कहा कि गोविंदा एक साथ 5-6 फिल्मों में काम कर रहे थे। वो कहां हैं, कहां नहीं, इसकी खबर किसी को नहीं होती थी। वह हमेशा सेट पर लेट होते थे। फिर वो झूठ बोला करते थे। गोविंदा का कहना था कि वे ये सब पैसों के लिए कर रहे हैं। इस पर मैंने उनसे एक बार कहा था कि यह सोचने का खतरनाक तरीका है। वह ऐसी चीजें किया करते थे, जो प्रोफेशन के खिलाफ थीं।
अंधविश्वास में पड़ गए थे गोविंदा
उन्होंने आगे बताया कि गोविंदा धीरे-धीरे अंधविश्वास में पड़ गए थे। वो कहते थे कि सेट पर झूमर गिरने वाला है और सभी लोग दूर हो जाएं। किसी पर भी वो आसानी से विश्वास कर लेते थे। एक बार तो उन्होंने प्रिडिक्ट किया कि कादर खान डूबने वाले हैं। अंधविश्वास के आधार पर वह लोगों को कपड़े बदलने को कहते थे। इन्ही चीजों के कारण उनका करियर धीरे-धीरे बर्बाद (Govinda Career Downfall) होने लगा।
अनिल कपूर की इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही मचा दी थी धूम, बनी करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म