Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय व घरेली क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज संन्यास लेने के बाद सोमवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) से जुड़ गए हैं। वह अब लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में भारत के कई खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- क्या रिटायरमेंट के बाद IPL में दिखेंगे शिखर धवन, उठ रहे कई सवाल
एक एजेंसी के मुताबिक धवन ने अपने बयान में कहा कि, ‘मेरा शरीर अभी भी खेल के हिसाब से फिट है, जब तक मैं फिट हूं, तब तक मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा’। उन्होंने कहा कि, ‘मैं अपने संन्यास के फैसले से संतुष्ट हूं’। धवन ने कहा कि, ‘मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं’।
आपको बता दें, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का नया सीजन सितंबर से शुरु होगा। इस लीग में युवराज सिंह, राबिन उथप्पा, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
धवन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
धवन ने भारत के लिए 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 6782, 1759 और 2315 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 7 शतक हैं, जबकि वनडे में उन्होंने कुल 17 शतकीय पारी खेली है। टी20 में धवन ने 11 अर्धशतक जड़े हैं।