T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 के लिए इंडिया टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में आज मुंबई में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मीडिया से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप टीम चयन से जुड़े कई बड़े सवालों के जवाब दिए।
केएल राहुल क्यों हुए बाहर?
इस सवाल का जवाब देते हुए अजीत अगकरकर ने कहा- “केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं। अन्य विकेटकीपर मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं। हमें टीम के लिए संतुलन बैठाना था। सिर्फ इसलिए ही ये फैसला लिया गया।
हार्दिक पांड्या उप कप्तान क्यों?
अगरकर ने हार्दिक की फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि हार्दिक को उप कप्तानी की जिम्मेदारी ऐसी ही नहीं दी गई है। वो एक क्रिकेटर के रूप में टीम के लिए क्या क्या सकते हैं, ये बात हम सभी अच्छे से जानते हैं। उन्हें रिप्लेस करना आसान बात नहीं है। वह लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं। उनके लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। जो वह कर सकते हैं वह शानदार है।
रोहित शर्मा पहुंचे BCCI ऑफिस
रिंकू सिंह को हटाना कठिन फैसला था
रिंकू सिंह के सवाल पर रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर ने कहा कि रिंकू एक अच्छे खिलाड़ी है,जो कि पूरी तरह से फॉर्म में भी है। ऐसे में उन्हें हटाना बहुत कठिन फैसला था। लेकिन आखिर में आप 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं, इसलिए उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली।
शिवम भी करेंगे बॉलिंग
शिवम दुबे की गेंदबाजी के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि वैसे तो आईपीएल में अब तक शिवम की बॉलिंग देखने को नहीं मिली है। लेकिन अगर हां वर्ल्ड कप में जरूरत पड़ी तो शिवम और हार्दिक पांड्या दोनों ही बॉलिंग करेंगे।
अजित अगरकर पहुंचे बीसीसीआई ऑफिस
बता दें, बता दें, टीम इंडिया ने करीब 11 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 11 सालों के सूखे को खत्म करने में कामयाब साबित होगी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से किया जाएगा, जिसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के अलााव अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।