Tahawwur Rana: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की मंजूरी दे दी है। कोर्ट इस मामले में दी गई याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के रहने वाले तहव्वुर राणा पर में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है।
बता दें कि भारत, राणा के प्रत्यर्पण की बहुत दिनों से मांग कर रहा था। इससे पहले, वह सैन फ्रांसिस्को में उत्तरी सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार गया था। तहव्वुर राणा को फिलहाल लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में रखा गया है। जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा।
कौन है तहव्वुर राणा?
दरअसल, मुंबई पुलिस की 26/11 आतंकी हमले में अपनी चार्जशीट में तहव्वुर राणा का नाम शामिल था। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक एक्टिव मेंबर के रूप में काम करने के आरोप लगा था। चार्जशीट में राणा पर आरोप लगाया गया कि उसने 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी।
PAK से आए 10 आतंकियों ने मुंबई को दहलाया
बता दें कि लश्कर के 10 आतंकवादी, भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार लेकर 26 नवंबर, 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई में घुसे थे। उन्होंने मुंबई में 9 जगहों पर कत्लेआम मचाया। आतंकियों ने जिन जगहों को निशाना बनाया उनमें 8 साउथ मुंबई में थीं- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, ताज होटल, लियोपोल्ड कैफे, कामा हॉस्पिटल, नरीमन हाउस, मेट्रो सिनेमा और टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग और सेंट जेवियर्स कॉलेज के पीछे वाली गली। मुंबई के पोर्ट एरिया मझगांव और विले पार्ले में एक टैक्सी में भी विस्फोट हुआ था।